नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप लोग आशा करता हूँ आप सब लोग अच्छे होंगे। दोस्तों कुछ दिनों से सोच रहा हूँ मैं की शेयर मार्किट में काम शुरू किया जाए। शेयर मार्किट बारे में सिख भी रहा हूँ। इंडिया के कई बन्दे शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करते है लेकिन मेरा कोई दोस्त नहीं करता है यार। मेरे पास भी ज्यादा पैसा नहीं है लेकिन मैं १ लाख रुपया से शुरू करना चाहता हूँ। क्या लगता है आप को शेयर ट्रेडिंग करना सही रहेगा की नहीं।
Image via kepner-tregoe.com
म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में भी मैंने बहुत सुना है लेकिन यार मुझे ये पसंद नहीं आया क्यों की साला 1 साल में 10-15 प्रतिशत ही रिटर्न मिलता है इस से अच्छा तो यही होगा न की मैं बिटकॉइन में ही लगा दूँ।
यहाँ पे ज्यादा रिटर्न मिलेगा। फिलहाल तो क्रिप्टो मार्किट का हाल बहुत ख़राब है लेकिन सुधरने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
पिछले साल अक्टूबर में मैंने स्टीमिट ज्वाइन किया था इस से पहले मुझे क्रिप्टो मार्किट का कुछ भी पता नहीं था। मैं जॉबलेस था तो मेरे एक साथी ने मुझे स्टीमित का बताया और फिर मैंने इस के बारे में रिसर्च की मैंने इसको ज्वाइन किया।
Image via bbci.co.uk
शुरू में तो मैंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन फिर बाद में मुझे फ्री में कुछ वोट मिले और पेमेंट भी फिर मैं बहुत खुश हुआ और लग गया क्रिप्टो मार्किट में और आज मैं अच्छा खासा कमा रहा हूँ मुझे जॉब की भी कोई जरुरत नहीं है। आज मैं बहुत खुश हूँ बस इतना ही दुवा करूँगा की स्टीम का रेट फिर से एक बार सेट हो जाए अभी बहुत कम रेट मिल रहा है।
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट ज्यादा बेहतर बिटकॉइन या किसी क्रिप्टो करेंसी मैं इसवेस्ट करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है, बाकि आपकी किस्मत।
You got a 3.86% upvote from @postpromoter courtesy of @mdwakil!
Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker website for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please vote for @yabapmatt for witness!
@mdwali nice information