ऋषभ पंत ने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड

in #india6 years ago

नमस्कार दोस्तों, मैंने सोचा भी नहीं था की ऋषभ पंत इतना ख़राब रिकॉर्ड बना सकते है।  मुझे ऋषभ पर बहुत भरोसा था लेकिन उनकी आखरी पारी देख कर मेरे भरोसे पर पानी फिर गया।  ऋषभ ने अपनी आखरी पारी में कुल 29 गेंद खेली और और वो फिर आउट हो गए बिना खाता खोले ही।  मेरा मतलब बिना रन बनाये ही वो आउट हो गए।  मैं सोचा था दिनेश कार्तिक गया तो अच्छा बैट्समेन आया है लेकिन मैं गलत था। 

Image via hindustantimes.com 

वैसे ऋषभ अभी छोटे है उनको खेल का ज्यादा एक्सपीरियंस नहीं है। पिछले आईपीएल में इन्होने कमाल दिखा दिया था पूरा दिल्ली टीम इन्ही पर निर्भर रहती थी।  लेकिन यार ये जो लोकेश राहुल और ऋषभ पंत है न ये लोग 20 ओवर वाले मैच के लिए बने है न की टेस्ट मैच के लिए।  

मेरे ख्याल से इनको टेस्ट टीम में नहीं रखना चाहिए क्यों की ये मारने  वाले प्लेयर है ये रोक रोक कर नहीं खेल पाते है।  इस वजह से मुझे लगता है की ये दोनों टेस्ट मैच के लिए सही नहीं है लेकिन फिर भी दोनों खेल रहे है।  वैसे दोनों प्लेयर बहुत मस्त है दोनों का मैं फैन बन गया था आईपीएल देख कर दोनों ने मस्त प्रदर्शन किया था।  

अच्छा भाई क्या कोई ये बता सकता है की सुरेश रैना और रोहित शर्मा क्यों न खेल रहे ? 

इन दोनों को मैं बहुत मिस कर रहा हूँ, अगर ये दोनों रहते न टीम में तो पूछो मत यार बहुत मजा आता।  वैसे अभी चेतेश्वर पुजारा अभी मस्त खेल रहे है, इनको आईपीएल में देखता नहीं हूँ मैं क्या किसी को पता है ये आईपीएल क्यों न खेलते है।  

Image via indianexpress.com

बहुत ही अच्छे बैट्समेन है पुजारा जी, अभी चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली अच्छे चल रहे है।  दोनों ही कमाल के खिलाडी है और दोनों मस्त खेल रहे है।  चौथा टेस्ट मैच में भी दोनों ने मस्त कमाल दिखाया है अब देखते है ये चौथा टेस्ट मैच जीत पाते है की नहीं मुझे तो लगता है आराम से जीत जाएंगे।   

Sort:  

You got a 6.45% upvote from @upme thanks to @mdwakil! Send at least 3 SBD or 3 STEEM to get upvote for next round. Delegate STEEM POWER and start earning 100% daily payouts ( no commission ).

Hota hai kabhi kabhi bechara form kharap hojata hai, Aisa hota hai zyada overconfidence rakhne se aur hota hai form k bigad Jane se, Usme jitna hum respect karte hain hamara player utna nahi Khel paata.