बॉस हो तो ऐसा हो यार।

in #india6 years ago

नमस्कार दोस्तों, भाई किसी किसी बॉस का ना दिल बहुत बड़ा होता है।  और किसी किसी का दिल ऐसा होता है की क्या बताऊ यार मैं आप को।  चलिए अपने बॉस के बारे में बताता हूँ मैं आप को।  3 साल पहले मैं जॉब किया करता था एक कंप्यूटर की शॉप में हार्डवेयर का काम करता था।  आप को पता है मेरा बॉस इतना कंजूस था की साला कभी चाय भी नहीं पिलाता था यार।  सैलरी 300 रुपया देता था सप्ताह में जब की वो हर रोज का आराम से 10 हज़ार से ज्यादा कमाता होगा।  

कुत्तो की तरह मेहनत करवाता था एक दम मजदुर की तरह लेकिन फिर भी काम करता था क्यों की सीखना जो था।  लेकिन अब तो करता ही नहीं हूँ यार बेकार है साला जॉब करना।  सैलरी ही नहीं मिलती है आज कल बढ़िया यही वजह है की लोग इंडिया छोड़ कर बाहर कमाने के लिए चले जाते है।  मैं भी सोचा था दुबई जाऊँगा कमाना लेकिन फिर ऑनलाइन ही अच्छी कमाई होने लगी तो मैं नहीं गया।  

सूरत के डायमंड किंग सावजी भाई ढोलकिया फिर से एक बार चर्चा में हैं। 

newindianexpress.com Image via

जानते हो की नहीं आप इनको ? मैंने इनका नाम पिछले साल दिवाली पर ही सुना था इन्होने अपने कर्मचारियों को कार गिफ्ट किया था पिछले साल।  इस साल भी अपने 600 कर्मचारियों को कार गिफ्ट किया है।  ये कार दिवाली बोनस के तोर पर 600 कर्मचारियों को दिया है।  

यार बॉस हो ना तो इसके जैसा हो यार, ऐसे बॉस मुझे क्यों नहीं मिलते यार। ढोलकिया जी की बहुत बड़ा हिरे का बिज़नेस है।  सूरत में इनका मैन ऑफिस है और सिर्फ भारत ही नहीं विदेश में भी इनका कारोबार बहुत बड़ा है।  दिवाली के मौके पर ये अपने 600 कर्मचारियों को मारुती कार गिफ्ट करेंगे बोनस के तोर पर।  

firstpost.com Image via

हर साल देते है ये गिफ्ट।  

पिछले कई सालो से सावजी भाई ढोलकिया अपने कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर गिफ्ट देते है।  कभी कार तो कभी मकान तो कभी जेवेलरी।  बॉस हो तो इनके जैसा हो जो अपने कर्मचारियों को पूरा ध्यान रखता है।  अगर ऐसा बॉस हो ना तो वर्कर भी काम करने में पूरी फुर्ती दिखाते है और अपना बेस्ट देते है।  क्यों दोस्तों सही बोल रहा हूँ की नहीं मैं ? सब को इनके जैसा बनना चाहिए यार तब ना कुछ बात बनेगी।  

Sort:  

Hi, @mdwakil!

You just got a 0.27% upvote from SteemPlus!
To get higher upvotes, earn more SteemPlus Points (SPP). On your Steemit wallet, check your SPP balance and click on "How to earn SPP?" to find out all the ways to earn.
If you're not using SteemPlus yet, please check our last posts in here to see the many ways in which SteemPlus can improve your Steem experience on Steemit and Busy.

bharat wasi ka dil bahoot bada hei yar,,,,