Did you know there are 19 crores adults in India who don't have a bank account?

in #india7 years ago

दोस्तों हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हर मुमकिन कोशिश कर रहे है भारत को डिजिटल बनाने की लेकिन हमारे देश के नागरिक उनके किये हुए हर प्रयास को नाकाम कर रहे है।  हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने एक रिपोर्ट जारी की है जिस में उन्होंने बताया की भारत में कुल 19 करोड़ एडल्ट्स के पास अभी भी बैंक अकाउंट नहीं है।  दोस्तों हमारे देश में बहुत गरीब लोग रहते है इस वजह से मोदी जी ने जन धन योजना बैंक अकाउंट का अविष्कार किया था जो ख़ास कर के  गरीबो के लिए ही बनायीं गयी थी।  

जन धन योजना अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की कोई जरुरत नहीं होती आप इस में जितना मर्ज़ी उतना पैसा रख सकते हो और सरकार ने इस अकाउंट में खाता खुलवाने वाले लोगो को ये भी कहा था की इसमें 2 लाख का एक्सीडेंट बिमा दिया जाएगा।  मुझे आज भी वो दिन याद है जब लोग इस में अपना अकाउंट खुलवाने के लिए घंटो बैंक के बाहर खड़े रहते थे।  

Image via indianmoney.com

मैं भी बैंक के बाहर घंटो खड़े रहा हूँ जन धन योजना में अपना बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए क्यों की तभी सभी लोग कह रहे थे की जिस का भी इस में अकाउंट होगा मोदी जी उनको 10 लाख देंगे इस वजह से मेरी मम्मी ने मुझे भी कहा इस में अकाउंट खोलने के लिए लेकिन मैं 2-3 बार गया भीड़ बहुत ज्यादा रहती थी इस वजह से मैं अकाउंट खुलवा नहीं पाया।  दस लाख की लालच में काफी लोगो ने अपना अकाउंट खुलवाया था लेकिन किसी को अब तक कुछ भी नहीं मिला।  

बहरहाल, दोस्तों मैं ये कह रहा था की आज के ज़माने में भी लोगो के पास बैंक अकाउंट नहीं है जब के मेरे पास चार बैंक अकाउंट है।  वर्ल्ड बैंक ने अपने रिपोर्ट में बताया है की भारत में 19 करोड़ युवावो के पास बैंक अकाउंट नहीं है।  वैसे दोस्तों पाकिस्तान की आबादी कम है लेकिन फिर भी वहा 10 करोड़ लोगो के पास बैंक अकाउंट नहीं है। 

India has 19 crore adults without a bank account despite the success of the ambitious Jan Dhan Yojana, making it the world's second largest unbanked population after that of China, the World Bank said on Thursday.

Besides, almost half of the bank accounts remained inactive in the past year, the multilateral financial institution said in a report, even as it lauded the Indian government's financial inclusion scheme, the Jan Dhan Yojana, for bringing in additional 31 crore Indians into formal banking system by March 2018. 

वैसे दोस्तों हमारे देश में काफी युवा बेरोजगार है उनमे से एक मैं भी हूँ लेकिन मैं ऑनलाइन कमा लेता हूँ पर बहुत से लोग ऐसे भी है जो कही से कुछ नहीं कमा पाते सायद इसलिए उनके पास कोई अकाउंट नहीं है।  यदि हमारे पास नौकरी होगी तो बैंक अकाउंट तो जरुरी है क्यों की आज कल छोटे शॉप में भी पैसे बैंक में ही देते है।  इसी से ये साफ़ पता चलता है की हमारे देश में बेरोजगार भी बहुत बैठे है इस वजह से उन्होंने अपना बैंक अकाउंट नहीं खुलवाया।  

यदि वो अपना बैंक अकाउंट खुलवा भी लेते है तो खुद तो वो पॉकेट मनी अपने पिताजी से लेते है तो वो बैंक में पैसा कहा से रखेंगे। दोस्तों हाल ही में आपने सुना होगा की रेलवे में बहुत सी भर्तियां निकली है लेकिन आपने ये सुना की नहीं एक लाख रिक्तियों में तकरीबन 2 करोड़ लोगो ने आवेदन दिया है। हमारे देश की हालत इसी से पता चलती है की हमारे देश में बेरोजगारों की संख्या कितनी है।  

चपरासी के नौकरी के लिए भी युवावो की होड़ लगी है और दोस्तों मैं तो स्टीमिट के बदौलत जिन्दा हूँ वरना मैं तो भूखा मर जाता।  पहले मैं एयरटेल कंपनी में काम करता था लेकिन नोटबंदी की वजह से मेरी नौकरी चली गयी थी और अब मैं फालतू बैठा हूँ।  चलिए दोस्तों अब मैं चलता हूँ दुबारा आप से फिर मुलाकात होगी।  दोस्तों एक और बात अगर कोई बन्दा फालतू बैठा है तो उसको भी स्टीमिट और बाकी ऑनलाइन कामो के बारे में बताइये फालतू बैठे रहने से अच्छा है बाँदा कुछ तो करे।  

 और अधिक जानकारी के लिए यहाँ जाए :    https://timesofindia.indiatimes.com

Sort:  

Thank you @mdwakil

thank you for what?

For using blockchain. The solution for your problem. ;)

alright bro, and welcome.

follow me back mere bhai logo. im new here

Hey, just wanted to let you know I gave you an upvote because I appreciate your content! =D See you around