नमस्कार दोस्तों, जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर को तो आप जानते ही होंगे हाल ही में उनकी पहली फिल्म रिलीज़ हुई है जिस का नाम है धड़क और ये फिल्म मराठी फिल्म सैराट की रीमेक है। धड़क रिलीज़ हो गयी है और अब तक इस फिल्म ने 60 करोड़ की कमाई की है
। ये रीमेक फिल्म है और इस में सलमान खान भी नहीं है इसलिए लोग इस फिल्म को भाव नहीं दे रहे है।
Image via Dharma Productions twitter
जब सलमान खान रीमेक फिल्म बनाते है तब ही भाव मिलता है और लोगो का क्रेज दिखाई देता है। वैसे सैराट फिल्म की काफी तारीफ सुनी थी मैंने लेकिन अब तक देखि नहीं क्यों की वो फिल्म मराठी में रिलीज़ हुई थी और मराठा भाषा मुझे आता नहीं है।
अब धड़क फिल्म रिलीज़ हुई है लेकिन इस को देखने का समय ही न मिला और न ही ये फिल्म सफल हो पायी है।
और ये स्टार किड चमक भी नहीं पाए इस फिल्म से। स्टूडेंट ऑफ़ थे ईयर मूवी याद होगी आप को इस फिल्म से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था इनकी ये फिल्म अच्छा चली थी और 100 करोड़ से ज्यादा कमाई थी। इस फिल्म को कारन जोहर ने डायरेक्ट किया था।
Image via Punit Malhotra Twitter
ये फिल्म अच्छी थी और अब तो इसकी दूसरी पार्ट भी आ रही है जिस में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में होंगे और 2 नयी हीरोइन भी होगी उनका नाम मुझे याद नहीं है। सुना तो था मैं लेकिन याद नहीं है मैं भूल गया।
क्या कर सकते है जो पसंद आयेगा लोग वही देखेंगे
Film bahut achhi thi par iski jo story hai woh copy ki gayi hai Marathi movie se sairaat
You got a 3.74% upvote from @postpromoter courtesy of @mdwakil!
Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker website for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please vote for @yabapmatt for witness!
Bhai dekha he ni...abhitak
bakwaas
Bhai Dhadak movie or salmaan ka aapas me koi sambandh nhi he
Or jaha tak baat salmaan ki movies hone ki he to vo utni mehnat karta he movie banaane me