किसी को ऐसी भाभी न मिले यार

in #india6 years ago

नमस्कार दोस्तों, ये क्या हो रहा है यार अपने देश में साला अपने ही रिस्तेदार वाले ऐसे काण्ड कर रहे है। कैसे कैसे लोग है इस दुनिया में यार समझ नहीं आता है साला।  एक दसवीं की छात्र के साथ गैंग रेप कर दिया और गैंग रेप करवाया किस ने ? उसकी ही अपनी प्यारी भाभी ने।  बताओ यार कैसे कैसे इंसान है दुनिया में दुसरो की कोई अहमियत ही नहीं देते है यार।  

teluguodu.com Image via

ये मामला हिसार का है। 

दसवीं की छात्रा से रेप का मामला सामने आया है।  और जिस के साथ गैंग रेप हुआ है वो लड़की दसवीं की छात्र है।  जब वो अपने गाँव में ही जानवारो को चारा डाल रही थी तभी उसकी भाभी वहा आयी और उस से बात करने लगी तभी ही अचानक वहा 2 लड़के आये और वो दोनों लड़के को उसकी भाभी ने ही बुलाया था फिर उसके साथ जबरजस्ती करने लगे और उसको एक रूम में ले गए। 

फिर उन दोनों लड़को ने उसके साथ रेप किया और तभी उसकी भाभी रूम के बाहर पहरा दे रही थी की कोई आ ना जाए।  देख लो यार एक औरत हो कर एक औरत की इज़्ज़त करना नहीं जानती है आप ही बताओ ऐसे औरत के साथ किया करना चाहिए यार।   

ipleaders.in Image via

लड़की ने आत्महत्या करने की कोशिश की।  

आप को पता है लड़की के साथ ये वारदात होने के बाद उस लड़की को वही छोड़ वो सब लोग उसको डरा धमका के वहा से भाग गए लेकिन ये सब लड़की बर्दास्त न कर पायी और उसने आत्महत्या करने का सोचा और इस के बाद उसने जहरीला पदार्थ खा कर अपनी जान देने की कोशिश की।  लेकिन तभी उसके माँ बाप घर आ गए और उसको हॉस्पिटल पहुंचाया।  लड़की की हालत अभी ठीक है।  

गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई।  
जिन्होंने इस काण्ड को अंजाम दिया है उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।  अब गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई ये तो पता नहीं सायद भाग गए होंगे।  लेकिन जो भी किया न उसकी भाभी ने अच्छा नहीं किया यार ऐसी औरत को तो फांसी की सजा होनी चाहिए।  

Sort:  

This post has received a 7.03 % upvote from @boomerang.

You got a 4.78% upvote from @postpromoter courtesy of @mdwakil!

Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker websitevote for @yabapmatt for witness! for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please

Sneaky-Ninja-Throwing-Coin 125px.jpg
Defended (10.00%)


Everything You Need To Know About Sneaky Ninja


woosh Summoned by @mdwakil Sneaky Ninja supports @youarehope and @tarc with a percentage of all bids.