hello steemit i m from india

in #india7 years ago

हेलो दोस्तों मैं बहुत ही आज खुशी महसूस कर रहा हूं मुझे किसी ने बताया था कि आपको Steemit पर काम करना चाहिए मगर मुझे इसके बारे में कुछ खास पता नहीं था फिर दोस्तों की मदद से मैंने इसके ऊपर रिसर्च की और मैंने इसको फेसबुक से काफी बेहतर जाना क्योंकि Facebook पर बहुत सारा वक्त देखकर भी हमें कुछ खास फायदा नहीं होता मगर इस प्लेटफार्म की बात ही कुछ निराली है इसमें आपको हर तरह की कमाई कर सकते हैं और आप अपनी जिंदगी के जीवन को और भी सरल और बेहतर और पार्ट टाइम में अच्छी इनकम इससे

Image Source
वह हो सकता है मुझे ज्यादातर न्यूज़ में बहुत रुचि है इसलिए मैंने उसके ऊपर काम करना चाहता हूं इसलिए मैंने अपना ID भी न्यू के नाम पर ही बनाया है क्योंकि मैं भारत की न्यूज़ को इस प्लेटफार्म के माध्यम से आगे तक पहुंचाना चाहता हूं ताकि हमारे भारतीय लोग भी इस प्लेटफार्म के साथ-साथ भारतीय न्यूज़ का भी आनंद लेते रहें और वह कदम-कदम अपटूडेट रहे इसीलिए मैंने यह फैसला किया है मैं उम्मीद

Image Source
करूंगा कि मेरे तमाम भारतीय मेरा साथ देंगे मेरी मदद करेंगे और मुझे इस काम में आगे बढ़ने मैं मदद कर देंगे और मैं भी इनकी मदद करूंगा और हम सब मिलकर अगर यह तो सबका ही भला होगा और आने वाले वक्त में हो सकता है कि हमारे भारतीय प्लेटफार्म पर राज करें और वह अपने जीवन को बेहतर से बेहतर बनाते जाए इससे बेहतर और क्या हो सकता है कि हमारे जीवन में सफलता के साथ-साथ

Image Source
एक सुखी जीवन अगर हमें मिल जाता है तो और हमें चाहिए इसीलिए मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब के लिए अभी आप जिस मकसद से इस प्लेटफार्म पर आए हो आप भी अपने सपने साकार करो उसे कामयाब करो और आप हमेशा हमेशा आगे बढ़ते रहो और भारत का भी नाम रोशन करते रहो और अपनी जिंदगी को बेहतर करते रहो

Sort:  

Please give me a follow and I will give you a follow in return and possible future votes!

Thank you in advance!@news-india, I gave you an upvote on your post!

You got a 6.39% upvote from @postpromoter courtesy of @news-india!

Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker websitevote for @yabapmatt for witness! for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please