Munshi Premchand was very famous Indian writer for his modern Hindi-Urdu literature.
He is the most celebrated writers of the Indian subcontinent even regarded as one of the greatest Hindi writers of early twentieth century.
Born: 31 July 1880, Lamhi, Varanasi
Died: 8 October 1936, Varanasi
Full name: Dhanpat Rai
Nickname: Nawab
🐋
मुन्सी प्रेमचंद जी की एक सुंदर कविता
ख्वाहिश नहीं मुझे
_मशहूर होने की,
_आप मुझे पेहचानते हो_
_बस इतना ही काफी है._
अच्छे ने अच्छा और
बुरे ने बुरा जाना मुझे,
_क्यों की जिसकी जितनी जरूरत थी_
_उसने उतना ही पहचाना मुझे._
जिन्दगी का फलसफा भी
कितना अजीब है,
_शामें कटती नहीं और_
_साल गुजरते चले जा रहें है._
एक अजीब सी
दौड है ये जिन्दगी,
_जीत जाओ तो कई_
_अपने पीछे छूट जाते हैं और_
हार जाओ तो
अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं.
बैठ जाता हूँ
मिट्टी पे अकसर,
_क्योंकी मुझे अपनी_
_औकात अच्छी लगती है._
मैंने समंदर से
सीखा है जीने का सलीका,
_चुपचाप से बहना और_
_अपनी मौज मे रेहना._
ऐसा नहीं की मुझमें
कोई ऐब नहीं है,
_पर सच कहता हूँ_
_मुझमें कोई फरेब नहीं है._
जल जाते है मेरे अंदाज से
मेरे दुश्मन,
_क्यों की एक मुद्दत से मैंने,
.... न मोहब्बत बदली
और न दोस्त बदले हैं._
एक घडी खरीदकर
हाथ मे क्या बांध ली
_वक्त पीछे ही_
_पड गया मेरे._
सोचा था घर बना कर
बैठुंगा सुकून से,
_पर घर की जरूरतों ने_
_मुसाफिर बना डाला मुझे._
सुकून की बात मत कर
ऐ गालिब,
_बचपन वाला इतवार_
_अब नहीं आता._
जीवन की भाग दौड मे
क्यूँ वक्त के साथ रंगत खो जाती है ?
_हँसती-खेलती जिन्दगी भी_
_आम हो जाती है._
एक सवेरा था
जब हँसकर उठते थे हम,
_और आज कई बार बिना मुस्कुराये_
_ही शाम हो जाती है._
कितने दूर निकल गए
रिश्तों को निभाते निभाते,
_खुद को खो दिया हम ने_
_अपनों को पाते पाते._
लोग केहते है
हम मुस्कुराते बहुत है,
_और हम थक गए_
_दर्द छुपाते छुपाते._
खुश हूँ और सबको
खुश रखता हूँ,
_लापरवाह हूँ फिर भी_
_सब की परवाह करता हूँ._
मालूम है
कोई मोल नहीं है मेरा फिर भी
_कुछ अनमोल लोगों से_
_रिश्ता रखता हूँ._
🙏
@sachinmehta
Very nice lines beautiful poetry
@sachinmehta
beautiful.poetry from.a legend poet froom India.
Congratulations @sachinmehta! You have completed the following achievement on Steemit and have been rewarded with new badge(s) :
Award for the number of posts published
Click on the badge to view your Board of Honor.
If you no longer want to receive notifications, reply to this comment with the word
STOP
To support your work, I also upvoted your post!
Do not miss the last post from @steemitboard:
SteemitBoard World Cup Contest - The results, the winners and the prizes