image via
इंदिरा गांधी की मृत्यु का सबसे बड़ा रहस्य 31 गोलियां और 31 अक्टूबर का यह है सनसनीखेज इंदिरा गांधी की मृत्यु का रहस्य इंदिरा गांधी भारतीय इतिहास की एक बड़ी शक्तिशाली महिला प्रधानमंत्री रही है।
भारत के विकास और रोजगार का सपना पूरा करना इंदिरा का सबसे बड़ा एजेंडा था इस तरफ इंदिरा गांधी लगातार काम भी कर रही थी लेकिन अचानक कुछ इस तरह के समीकरण बने कि खुद इंदिरा गांधी के रक्षा करने वालों ने ही इनकी हत्या कर दी थी।
इंदिरा गांधी की हत्या 31 अक्टूबर को हुई थी हत्या के पीछे कुछ लोग एक बड़ा रहस्य बताते हैं आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसी कई किताबें लिखी हुई है कि इंदिरा गांधी की हत्या के पीछे एक संस्था आपको हैरानी होगी कि यह कैसे बात हम कर रहे हैं।
लेकिन कुछ बातों को देखने के बाद ऐसा लगता है कि ऐसा हो सकता है तो आइए हम आपको आज इंदिरा गांधी की हत्या के रहस्य के बारे में बताते हैं इंदिरा गांधी की मृत्यु का रहस्य करपात्री जी महाराज ने दिया था।
इंदिरा को आशीर्वाद ऐसा बताया जाता है कि चुनाव से पहले एक बार इंदिरा गांधी करपात्री जी महाराज के पास गई थी यहां जाने पर महाराज जी से बातचीत बातों ही बातों में करपात्री जी महाराज ने प्रधानमंत्री बन जाती हैं तो क्या गौ हत्या पर रोक लगा देगी इसका जवाब इंदिरा गांधी ने दिया था।
image via
जब महाराज ने इंदिरा गांधी को आशीर्वाद दिया था लेकिन इसकी सरकार बन गई थी इसके बाद अपने वादे भूल गई थी इसके बाद करपात्री जी महाराज संसद के सामने बड़ी भारी संख्या में संतों को लेकर गाय हत्या पर रोक लगाने की मांग के साथ एकत्रित हुए थे 1966 का दिन था।
जिस दिन गोपाष्टमी का दिन था संत जब गाय हत्या बंदी की मांग कर रहे थे तो पुलिस और सेना ने संतों पर गोलियां चलवाई थी इस गोलीबारी में काफी संतों की जान गई थी।
इसके बाद कई जगह ऐसा दावा किया गया है कि करपात्री जी महाराज ने इंदिरा को श्राप दिया था कि इनकी मृत्यु भी इसी तरह से होगी।
तो ऐसा बोला जाता है कि 31 अक्टूबर को गोपाष्टमी के दिन ही गोलियों से इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी इसके आगे कोई जानता नहीं जी महाराज की वजह से ऐसा हुआ था।
image via
तो दोस्तों देखा आपने हमने आज इंदिरा गांधी की मृत्यु के बारे में जानना उनकी हत्या की गई थी बहुत अफसोस की बात होती है जब कोई अच्छा नेता आता है तभी ऐसा होता है।
इस दुनिया में अच्छाई की कोई कदर ही नहीं करता बहुत अफसोस की बात है जो हमें ऐसे नेता मिले उनकी हमेशा से ही हत्या कर डालते हैं यह सब राजनी है आपने देखा था की राजीव गांधी को भी बम से उड़ाया गया था।
Indira Gandhi, popularly known as the Iron Lady of India, was a prominent politician and the first female Prime Minister of India. She was the daughter of India's first Prime Minister Jawaharlal Nehru and an important member of the Indian National Congress party.
She held the office as PM from 1966 to 1977 and later again from 1980 until her assassination in 1984, making her the second-longest-serving Prime Minister of India after her father.तो दोस्तों अब वक्त आ चुका है मुझे अलविदा कहने का दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो न्यूज़ अच्छी लगी हो तो प्लीज मुझे फॉलो करें और नीचे कमेंट में अपनी राय दें ताकि मुझे आपका इसी तरह का प्यार मिलता रहे।
दोस्तों इस्टीमेट में हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है यह कंपनी हमें बहुत आगे ले जा सकती है इसलिए इस कंपनी का हमें स्टीमेट फैमिली का हमें खूब-खूब शुक्र अदा करना चाहिए यह हमें बहुत से पैसे भी देती है थैं इस्टीमेट।
indira the tiger