A True Friendship In Hindi

in #india6 years ago

(https://ipfs.busy.org/ipfs/QmbUaFBpF7zdFFB5gF2vCp8A54ZParHCPsxcTgt5ne2CMH)
एक फ्रेन्डशिप क्या होता है ?
एक फ्रेन्डशिप यानी मित्रता एक एसी समबन्ध है जो एक दुसरे के मर्म , पिडा, खुशीको नदेखे भि महसुस करलेते है । यह एक भावनात्मक सम्बन्ध है । मित्रता करके ही पुराने राजा , बादशाहो ने एक दुसरेको सहयोग करके दुसमनो पर अाक्रमण करके विजय पाया करते थे । मित्रता के सम्बन्धमे हिन्दुके देवता श्री कृष्ण अोर सुदामा कि दाेस्ती की चर्चा हिन्दु धर्मग्रन्थ महाभारत मे भि किया गया है । दुसरी धर्मग्रन्थ रामायण मे भि सुग्रिव एवं रामके दोस्ती चर्चा किया गया है । जिसमे श्री राम के पत्नि सिता अपहरण के वाद सुग्रिवके उनके राज्य लाैटाने के लिए श्रीरामने वाली का वध करके सुग्रिवकाे राजा बनाया फिर सुग्रिवके सहयोग मे रावण पर विजय पाया ।
images.jpg
![ram and hanuman.jpg]

मित्रताका काेइ परिभाषा नही कोइ सिद्धान्त नही काेइ सुत्र नही । यह एक भावनात्मक सम्बन्धोका बन्धन है । जाे किसीसे भि किया जाता है । श्री रामके भाइ भरतकाे राजा बनाने के लिए बहुत राजनीतिक अभ्यास हुवा अोर रामको १४ वर्षो के लिए वनवास जाना पडा जब राम लोटके अाया तो देखा कि भरत ने राजगद्दि पर श्री रामके चप्पल रखकरके १४ वर्षो तक पुजा किया , यह देख श्री रामके भरतका मित्रताका अाभाष हुवा । अोर अाँख मे अासु भि अागया ।
असल मित्र वही होता है जो परिस्थी पर नही बदलते, मित्रताको कायम रखने के लिए कुछ हद तक भि चल जाता है पर मित्रता को अंकुश भि नही अाने देता ।
धन्यवाद ।