वैज्ञानिकों ने के हाथ ऐसी कामयाबी लगी है जिसमें बताया जा रहा है कि पृथ्वी के पास एक ऐसा ग्रह है जिसमें विशाल समुद्र की संभावना जताई जा रही है. साथ ही बताया जा रहा है कि इस ग्रह पर जीवन भी संभव हो सकता है. आइए जानते हैं उस ग्रह के बारे में
Scientists have succeeded in such a thing that the Earth has a planet in which the possibility of the vast sea is being expressed. It is also said that life on this planet can also be possible. Let's know about that planet
इस ग्रह का नाम 'प्रोक्सिमा बी' है. यह हमारी पृथ्वी से महज 4.2 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है. यह मोटे तौर पर पृथ्वी के समान आकार का है और इसका तापमान लगभग -90 C से 30 C के बीच है.
The name of this planet is 'Proxima B'. It is located just 4.2 light years away from our Earth. It is roughly the same size as the Earth and its temperature ranges from -90 C to 30 C
बता दें, प्रोक्सिमा बी की खोज के साथ ही उस पर जीवन और अन्य संभावनाओं को लेकर उठने वाले सवालों के जवाब में वैज्ञानिक लगातार खोज कर रहे हैं.
Explain, scientists are constantly searching for answers to questions that are related to life and other possibilities, with the discovery of Proxima B.
नासा के 'गोडार्ड इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस स्टडीज' के अंतरिक्ष वैज्ञानिक डेल जेनियो ने बताया कि हमारे अध्ययन से हमने पाया कि इस ग्रह पर जीवन संभव है.
NASA's Goddard Institute for Space Studies Space Scientists Del Genio said that through our study we found that life on this planet is possible.
इस पर एक विशाल सागर भी हो सकता है. इस महीने एस्ट्रोबायोलॉजी नामक जर्नल में प्रकाशित शोध के मुताबिक वैज्ञानिकों ने पहली बार प्रोक्सिमा बी के वातावरण के साथ ही समुद्र का भी सिमुलेशन (कंप्यूटर पर परीक्षण) किया.
There can also be a vast ocean on it. According to a research published in a journal Astroobiology this month, scientists have first simulated simultaneously with the atmosphere of Proxima B.
माना जा रहा है ये ऐसा ग्रह है जो सितारों से भरा हुआ है. जिस वजह से यहां 24 घंटे दिन रहे और 24 घंटे रात. वहीं जिन क्षेत्रों में अंधेरा होगा वहां बर्फ पानी के रूप में जमा हो सकता है.
It is believed that this is a planet that is full of stars. Because of which it has been 24 hours a day and 24 hours a night. The areas where there is darkness can be deposited in the form of ice water.
इस ग्रह की खोज 2016 में हुई थी. इस ग्रह को लेकर काफी अध्ययन हो चुके हैं.
This planet was discovered in 2016. There have been enough studies on this planet.
जितने भी अध्ययन प्रोक्सिमा बी ग्रह को लेकर हुए हैं उस पर पानी की मौजूदगी के प्रमाण मिले थे.
The evidence of the presence of water was found on the study of the Proxima B planet.
वहीं अगर सच में प्रोक्सिमा बी ग्रह पर विशाल समुद्र है और वहां जीवन है तो ये वैज्ञानिकों की एक बड़ी खोज माना जाएगा.
If there really is a vast sea on Proxima B planet and there is life, then it will be considered a major discovery of scientists.
Thank you for information
I upvoted your post.
Keep steeming for a better tomorrow.
@Acknowledgement - God Bless
Posted using https://Steeming.com condenser site.
You only 10% upvote