Vogue Beauty Awards में छा गया दिशा पाटनी का हॉट बैकलैस लुक

in #jaya7 years ago

disha-patani_650x400_81501742169.jpgअगस्त

ईमेल करेंvogue-awards_650x981_61501741912.jpg
टिप्पणियां
Vogue Beauty Awards में छा गया दिशा पाटनी का हॉट बैकलैस लुक
वोग ब्‍यूटी अवॉर्ड में ऐसे नजर आईं दिशा पाटनी.नई दिल्‍ली: मुंबई में आयोजित हुए वोग ब्‍यूटी अवॉर्ड में पहुंचा हर बॉलीवुड सितारा अपनी चमक बिखेर रहा था, लेकिन हर मौके की तरह इस बार भी दिशा पाटनी ने अपने हॉट और बोल्‍ड अदांज में सबकी निगाहे अपनी तरफ मोड़ ली. बुधवार रात इस अवॉर्ड फंक्‍शन के रेड कारपेट पर उतरी दिशा अपने बैकलैस ड्रेस में काफी हॉट नजर आ रही थीं. यह पहली बार था जब दिशा पाटनी इस अवॉर्ड फंक्‍शन का हिस्‍सा बनीं. आस्‍था द्वारा स्‍टाइल की गईं दिशा निखिल थंपी के बैकलैस गाउन में यहां नजर आईं.

यहां मीडिया से बात करते हुए दिशा ने बताया कि बॉलीवुड में उनकी आइडल प्रियंका चोपड़ा हैं. दिशा से जब पूछा गया कि आखिर वह प्रियंका को इतना क्‍यों मानती हैं, तो दिशा ने जवाब दिया कि मुझे वह बहुत पसंद हैं. उनका हर अंदाज एकदम अलग है. दिशा ने कहा कि प्रियंका ने अपनी जिंदगी का हर मुकाम अपने आप पाया है और यही वजह है कि वह उन्‍हें बहुत पसंद करती हैं.

रेड कारपेट पर नजर आईं दिशा काफी हॉट लग रही थीं. आप भी देखें उनका यह रेड कारपेट लुक.

अपनी मां श्‍वेता नंदा और नानी जया बच्‍चन के साथ नव्‍या नवेली नंदा.

बता दें कि दिशा पाटनी अक्‍सर सोशल मीडिया पर अपने हॉट लुक्‍स और स्‍टनिंग फोटोशूट्स के जरिए खबरों में आती रही हैं. हाल ही में दिशा ने अपने एक इंटरव्‍यू में कहा कि वह बहुत शर्मीली हैं और उन्‍हें इस चमकभरी बॉलीवुड दुनिया का आदि बनने में थोड़ा समय लगेगा.vogue-awards_650x981_51501741967.jpgvogue-disha_650x981_51501741784.jpgvogue-disha_650x981_81501741742.jpg

Sort:  

Follow me

Ok baharul but you are also follow me first then i follow you thanks for comment

Hi! I am a robot. I just upvoted you! I found similar content that readers might be interested in:
https://khabar.ndtv.com/news/filmy/vogue-beauty-awards-disha-patani-hot-look-1732908

thanks cheetah for voting me