दिल्ली में एक ज्वेलरी की दुकान पर लूट मारी हुई है और चोरों ने खुलेआम दिनदहाड़े डकैती करके 50 lacks के गहने चोरी करके फरार हो गए बताया जा रहा है यह वारदात दिनदहाड़े 12:00 बजे की है और जब यह डकैती और लुटेरों ने अपनी लूट की पूरी प्लानिंग करके 12:00 बजे इस घटना को अंजाम दे रहे थे उसी वक्त ज्वेलरी शॉप के मालिक और उनकी पत्नी मौजूद ही थे वह पूरी तैयारी कर कर आए थे 5 लोगों की टीम के साथ वह लोग हथियारों के साथ आए थे और उन्होंने अपनी ताकत के दम पर गहने लूटकर
image source
फरार हो गए और जोशी के रोटी का इंतजाम थे वह सारे के सारे धरे के धरे रह गई मौके वारदात के बाद फोन पुलिस पहुंची और पुलिस ने फॉरेंसिक जांच और फिंगरप्रिंट्स के ऊपर भी काम करना शुरू कर दिया है और हर उस रास्ते को सील कर दिया है जो दुकान में किसी को अंदर जाने के लिए इस्तेमाल होता है यह इसलिए किया गया था कि वह फिंगरप्रिंट वाले प्रक्रिया जल्द से जल्द कंप्लीट करें और सीसीटीवी फुटेज जैतारण में पुलिस लगी हुई है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी
Congratulations @grox! You have completed the following achievement on Steemit and have been rewarded with new badge(s) :
Award for the number of upvotes received
Click on the badge to view your Board of Honor.
If you no longer want to receive notifications, reply to this comment with the word
STOP
You have recieved a free upvote from minnowpond, Send 0.1 -> 10 SBD with your post url as the memo to recieve an upvote from up to 100 accounts!