मैं भटक
गया हूँ, मैं क्या
करूँ?
No matter, Who you are and How mentally strong
you are, There may be at-least one incident, When you feel like lost, Just because If something bad happening in your Present
, or did happened in Past
.
कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन है, और आप मानसिक तोर
पर कितने मजबूत है, फिर भी आपकी जिंदगी में कम से कम एक घटना
तो ऐसी होगी, जब आपको लगता होगा कि आप भटक
गए है, आप वो नहीं करना चहाते, फिर भी आप कर रहे है, हो सकता है इसकी बजह, आपकी वर्तमान जिंदगी में कोई बुरी घटना हो, या फिर वो घटना भूतकाल से सम्बंधित हो|
I am here to share something, which is very powerful and helpful
, Whenever you need it. I want you to memorize
these lines of words.
आज में आपके साथ कुछ बाँटना चहाता हूँ, जो कि बुहत शक्तिशाली और उपयोगी
है, जब भी आपको इसकी जरुरत पड़े | में चहाता हूँ, कि आप शब्दों की इन लाइनों को याद कर ले |
Prayer / प्रार्थना
O God, Please forgive me, If i ever disrespect you, and I am requesting you to return wisdom and intelligence to me, Which you gave to all of your Creatures. I need it and i need you as well. Please do help me.
हे प्रभु, कृपया करके मुझे माफ़ कर दो, अगर मैंने कभी आपके सम्मान को ठेस पहुचाई हो, और में आपसे प्रार्थना करता हूँ, कि मुझे बुद्धि और विवेक लोटा दो, जो अपने अपनी सभी संतानों को दिया है, मुझे इसकी जरुरत है और आपकी भी, मेरी मदद करो |
[IMG: God Vishnu with Mother Laxmi]
Inspired from Words of God Vishnu / भगवान विष्णु के शब्दों से प्रेरित
Hey Human, I am your's Protector, There is nothing Where i am not, I gave you Wisdom and Intelligence, If you protect it, It will be able to protect you. I created Karma-Ka-Vidhan
after that I gave you free will to do things by following your Dharma.
हे प्राणी, में ही तुम्हारा रक्षक हूँ, सम्पूर्ण जगत में ऐसा कुछ भी नहीं है, जहाँ पर में नहीं हूँ, मैंने ही तुम्हे बुद्धि और विवेक दिया है, अगर तुम इसकी रक्षा करोगे, तब ये भी तुम्हारा मार्गदर्शन करेगा और रक्षा करेगा | मैंने ही कर्म-का-विधान बनाया है, उसके बाद मैंने तुम्हे कर्म करने की आजादी दी है, परुन्तु तुम्हे अपने धर्मं के अनुसार ही कर्म करना है |
Procedure/Vidhi ( विधि या तरीका )
- Close your Eyes ( आँखों को बंद कर लो )
- Take deep breath ( अब गहरी साँस लो )
- Read those lines, I written above ( अब उस प्रार्थना को पढो )
- (Please, Do not read it aloud, Just use your Brain/Man)
- ( ध्यान रहे, तुम्हे प्रार्थना को बोल कर नहीं पड़ना है, उसे तो मन से पढना है )
NOTE: Try it and Share your experience with me, I wanna know, How did these words helped You, These words are very Powerful, because You are asking God to do something for You with Selfless-Emotion/Niskam-Bhav
. If you have children, no matter How small they are, Teach it to them as well, One day they will love you for this.
नोट: आप स्वंय देखिये, और अपने अनुभवों को मेरे साथ साझा करे, में भी जानना चहाता हूँ, कि इन शब्दों ने किस तरह आपकी मदद की, ये शब्द बहुत शक्तिशाली है, क्यूंकि अब आप निष्काम-भाव से भगवान से कुछ मांग रहे हो | अगर आपके बच्चे हो, तब उन्हें भी इसके बारे में सिखाये, क्यूंकि एक दिन भी आपको इसके लिए अबश्य ही याद करेंगे|