महफ़िल में चाँद संग सितारो की मदहोशी🌺
पेश है खिदमत🌹#Chanchal@ankushmurdia25✍️रंग🌹
अक्सर ख्याल भरमाते है ख्वाबो में दस्तक देकर
तेज हवा के झोंके से रेत का मेरा आशियाना ढह गया
आंखों में चमकते अश्कों से उसने दर्द जाना मेरा
चेहरा हसीन था वो यूँही दिल बहलाकर चला गया
फलक के सितारों ने कभी आगोश में लिया मुझको
बच्चे की नन्ही बाँहो का प्यार छूकर लबो को चला गया
गुलाब सी नाजुक पत्ती की महक सराबोर हाथो में
अकीदत में हिना का रंग जरा सा चढ़कर चला गया
क्या बात है आप तो शायरी करने लगे हो. शायरी अच्छी है.