चरित्र ही मनुष्य का सबसे बड़ा धन है। चरित्र को बचाने के लिए ही प्राचीन समय के महापुरषों ने अपना जीवन बलिदान कर दिया लेकिन आने चरित्र पर आंच नही आने दी । आजकल इसका सबसे जीत जागता उदाहरण है @पद्मावत फ़िल्म।
जैसा कि इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि रानी पद्मावती ने अपने चरित्र की रक्षा के लिए अपनी 600 सखियों के साथ आग में कूदकर जौहर कर लिया लेकिन अपने चरित्र को नही जाने दिया।
चरित्रवान व्यक्ति के लिए प्राणों से ज्यादा अपने चरित्र की चिंता होती है।
ऐसे महापुरुषों की तरह ही हमे भी सदैव अपने चरित्र की रक्षा करनी चाहिए।
Posted using Partiko Android
https://steemit.com/finger/@ashokroy79/6ugb36