ये सियाल जैस लगी रे
💐💐💐🙏🙏🙏💐💐💐
जिनके पास अपने हैं,
वो अपनों से झगड़ते हैं...
जिनका कोई नहीं अपना,🍁💕
वो अपनों को तरसते हैं..।
कल न हम होंगे न गिला होगा।
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिललिसा होगा।🍁💕
जो लम्हे हैं चलो हंसकर बिता लें।
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।