हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे ,
हम वो नही जो तुजसे नाता तोड़ देंगे ,
हम वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो ,
अपनी साँसे छोड़ देंगे …।।
हमेँ कँहा मालूम था क़ि
इश्क़ होता क्या है..!
बस एक ‘तुम’ मिले
और ज़िन्दगी…
मुहब्बत बन गई!.!” ❤️
गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना.
.कभी रूठ जाऊ तो मना लेना.
.कल का क्या पता हम हो नहो.
.इसलिए जब भी मिलू.
.प्यार से मेरा हाथ थाम लेना.❤️
कल रात चाँद बिल्कुल आप जैसा था …
वो ही खूबसूरती, वो ही नूर, वो ही गुरुर,
और वैसे ही.. आप की तरह दूर।