सुनने में असंभव लगता है। आओ तुम्हें बताएं कि यह काम होगा कैसे या किया कैसे जाएगा?
० पहले तो थे सामान बटोरो : एक पुराना पोस्टकार्ड, फुटा, पेंसिल और कैंची।
० अब शुरू करो : सबसे पहले तो पोस्टकार्ड को इस तरह मोड़ो ताकि इसकी
चौड़ाई दो बराबर भागों में बंट जाए । अब मोड़ के साथ-साथ केंची चलाकर पोस्टकार्ड
के बीचोबीच से एक आयताकार भाग काटकर निकाल दो। फूटे और पेंसिल की
सहायता से पोस्टकार्ड पर चित्र के अनुसार निशान लगाकर सिर्फ इन निशानों पर कंची चलाओ। बस, इसके बाद जब सावानी से पूरे पोस्टकार्ड को तुम खोलोगे तो यह पट्टियों के एक छल्ले के अतिरिक्त और कुछ नहीं होगा और यह छल्ला इतना बड़ा होगा जिसमें से तुम पूरे के पूरे आसानी से निकल जाओगे।
० कारण भी जान लो : पोस्टकार्ड को बताए गए तरीके से काटने के बाद सावधानी से खोलते समय अगर तुम इसे ध्यान से देखो तो पाओगे कि इसमें एक ओर तो जगह-जगह ऐसे जोड़ हैं जिन्होंने पट्टियों को मजबूती के साथ जोड़ रखा है, वहीं दूसरी ओर ऐसी पट्टियां भी हैं जिन्हें अपनी ही बगल वाली पट्टी से अलग ख्ीचा जा सकता है। बस इन्हीं पट्टियों की बनावट और जोड़ों की मजबूती के कारण ही तुम पोस्टकार्ड के बीच से समूचे के समूचे ही गुजर पाते हो।
Warning! This user is on our black list, likely as a known plagiarist, spammer or ID thief. Please be cautious with this post!
our discord. If you believe this is an error, please chat with us in the #appeals channel in