नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग में और आज की इस खास खबर में हम आपको बताएंगे की आखिर ये महिला कौन है जिसके बिना मोदी जी अपनी एक भी विदेश यात्रा नहीं कर पाते. दरअसल कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इस औरत की तस्वीर वायरल हो रही है जो मोदी के साथ प्लेन में बैठी हुई है. इसपर लोगों ने बहुत से सवाल किये की आखिर ये महिला कौन है? इनका PM मोदी से क्या ताल्लुक है?!
दोस्तों आपको बता दें की ये कोई आम महिला नहीं है बल्कि ये मोदी के साथ दुभाषिया तौर पर काम कर रही है जिसका मतलब होता है ट्रांसलेटर. आपको बता दें की ये महिला पहले भी बहुत राजनेताओ के साथ काम कर चुकी है पर जबसे मोदी के साथ इन्होने काम किया है तब से ये वायरल हो गई है. इनका नाम गुरदीप कौर चावला है .