#हिंदी #चीनी भाई भाई
पता नहीं ये जुमला कब और किसके द्वारा चलाया गया,, लेकिन जो पता है वो बताता हूँ,,
विदेश जाने की श्रृंखला में सबसे पहले #Oman में जाना हुआ,, वहाँ एक भारतीय कम्पनी #DODSAL को तेल के 4000 कुएं बनाने का काम मिला था,, अमेरिकन कम्पनी #OXY उस प्रोजेक्ट की हैड थी,,
वहाँ चीनी लोग #वर्कर से लेकर #इंजीनियर तक बड़ी संख्या में थे,,
उनसे टूटी फूटी अंग्रेजी में मैं बात करता रहता,,
तो एक बात बहुत चौकाने वाली सामने आई,,
एक #चाइनीज मित्र ने बताया कि जितने भी चाइनीज यहाँ, या कहीं भी खाड़ी देशों में नोकरी करने वाले हैं,, ज्यादातर सजायाफ्ता #अपराधी हैं,,
चाइनीज सरकार 2 साल से ऊपर की सजा के अपराधी का पासपोर्ट बनवाकर उसको सस्ते दामों में काम करने विदेश भेजती है,,
और साथ में ये भी निर्देश जारी करती है कि हमारा आदमी कुछ अपराध या हेराफेरी करे सीधी #गोली मार देना,, हम स्पोर्ट नही करेंगे,,
चाइनीज मित्र ने बताया इसके बहुत से फायदे हैं,,
1--विदेशियों को सस्ती दरों पर लेबर मिल जाती है,,
2--चीन की ईज्जत बढ़ती है कि देखो अपराध के खिलाफ कितना सख्त है,, अपने ही लोगों को गोली तक मारने की कह रहा है,,
3--चीन सरकार का बड़ी बड़ी जेल बनाने का खर्च बच जाता है,,
4--जेल पुलिस की ज्यादा भर्ती नही करनी पड़ती,,और कैदियों के खाने पीने के लिए अरबों खरबों का राशन नही खरीदना पड़ता,,
5--हजारों करोड़ रुपये महीना बाहर का धन चीन में आता है,, यानी अरबों खरबों करोड़ सालाना,,
6--उसके अलावा कैदी की सैलरी पर 60% टैक्स है,,
मान लीजिए अगर कैदी 20 हजार भी कमाकर हर महीने भेज रहा है तो 12 हजार सरकार की जेब में,,8 हजार कैदी के परिवार को मिलेंगे,,
हम यहाँ अपराधियों को #स्पेशल सेल में करोड़ो रूपये खर्च करके रखते हैं,, उनके रूम में Ac लगाते हैं ताकि अपराधी को कोई तकलीफ न हो जाए,,
और हजारों करोड़ गबन के अपराधी को भी 5 लाख जुर्माना लगाकर छोड़ देते हैं,,
चीन में अपराधी यानी #सोने का अंडा देने वाली मुर्गी,,, हमारे देश में अपराधी देश पर बोझ और हमारी गाढ़ी कमाई जेल में बैठकर खाने वाला है,,,
काश हिंदी अपने चीनी भाइयों से कुछ समझ पाते,,
Ise liye tho Chinese Sabse aage hai
जी भाई जी
Bhut sahi hai....follow me to get live trending updates and much more