गूगल पिक्सल को कड़ी टक्कर दे सकते हैं ये 5 फ्लैगशिप स्मार्टफोन

in #new7 years ago

नई दिल्ली (जेएनएन)। एप्पल ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान अपने 10 साल पूरे होने पर तीन नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वही, सैमसंग ने भी हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 को बाजार में उपलब्ध कराया है। वहीं गूगल भी अपने नए पिक्सल स्मार्टफोन को लाने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में मौजूद इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन के आगे गूगल पिक्सल कितना बेहतर साबित हो पाता है। यहां हम ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जो गूगल पिक्सल को कड़ी टक्कर देंगे।


सैमसंग गैलेक्सी नोट 8

कीमत : 67,900 रुपये


फीचर्स :


सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 में एक बड़ा डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरा और सैमसंग Bixby वॉयस असिस्टेंट दिया गया है। यह S-पेन स्टाइल के साथ भी उपलब्ध है जिसकी टिप को इस बार काफी फाइन बनाया गया है और जिसमें प्रेशर की सेंस्टिविटी में भी सुधार किया गया है। इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में 6.3 इंच का इन्फिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। गैलेक्सी नोट 8 में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है, जैसा कि गैलेक्सी एस8 में भी उपलब्ध है। इसमें 6 जीबी की रैम दी गई है। गैलेक्सी नोट 8 तीन स्टोरेज वैरिएंट में 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी के साथ उपलब्ध करवाया गया है। फोन में पावर देने के लिए इसमें 3300mAh की बैटरी दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 ड्यूल रियर कैमरा से लैस है और दोनों ही 12 मेगापिक्सल के हैं। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। यह एक ऐसा पहला स्मार्टफोन है जो कि दोनों कैमरा सेंसर पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, आर्किड ग्रे, डीप सी ब्लू और मैपल गोल्ड कलर में पेश किया गया है।

Sort:  

Sorry i don't know this language

nice bro..keep it up..

Congratulations @veshu! You have completed some achievement on Steemit and have been rewarded with new badge(s) :

Award for the number of upvotes
Award for the number of upvotes received

Click on any badge to view your own Board of Honor on SteemitBoard.
For more information about SteemitBoard, click here

If you no longer want to receive notifications, reply to this comment with the word STOP

By upvoting this notification, you can help all Steemit users. Learn how here!

4 upvotes 4 u

great bro

interesting