5 बच्चे पैदा करो और ₹200000 की FD पाओ

in #news7 years ago

दोस्तो आप भारत में देखिए रहे हो बढ़ती जनसंख्या को लेकर हमारी सरकारें कितनी चिंतित रहती है और वह यही जागरूकता फैलाती है कि हम दो हमारे दो यह एडवरटाइजमेंट तो आपने बहुत बार देखी होगी मगर महेश्वरी समाज ने एक नया कदम और उन्होंने हम दो हमारे दो की योजना को बिल्कुल न करते हुए उन्होंने एक नई योजना शुरु की है जो उन्हीं के समाज को बचाने के लिए और उनके अस्तित्व को आने वाले

Image Source
वक्त में कायम रखने के लिए उन्होंने घोषणा कर दी है कि वह कम से कम हर घर में 5 बच्चों की पैदाइश को वह जरूरी कर रहे हैं और उसके लिए उन्होंने बहुत सारी तैयारियां की हुई है और अगर एक या दो बच्चे हो तो उसे क्या नुकसान है और उसमें उनका यह कहना है कि अगर महिला के एक या दो बच्चे हो और उसका पति किसी वजह से मृत्यु पा जाता है तो उसका जीवन बहुत ही कठिन हो जाएगा और अगर उसके बच्चे बहुत सारे हैं या ने चार या पांच है तो उसका जीवन सरल हो जाएगा और उसके बच्चे उसकी मदद भी करेंगे जिसकी वजह से उसे अपना जीवन बिताना बगैर पति के आसान हो जाएगा ऐसे ही जागरूकता वह अपने

Image Source
समाज में फैला रहे हैं और उनका कहना यह भी है कि जिस घर में तीसरा बच्चा पैदा होगा हम समाज की तरफ से उसे ₹50000 FD करके उस बच्चे की भविष्य के लिए देंगे और जिसका चौथा बच्चा होता है उसको हम ₹100000 तक दे देंगे और जिसका पांचवां बच्चा होता है उसको हम ₹200000 तक मदद करेंगे यह एक अपने आप में बहुत ही लाभदायक बाद है कि महेश्वरी समाज अपने समाज को बचाने के लिए कितनी कोशिश कर रहा है मगर अब यह तो भारतीय लोग इससे सहमत है या नहीं यह तो हम नहीं जानते मगर महेश्वरी समाज का अपने समाज के प्रति इतना प्यार सही में यह बहुत ही काबिले तारीफ है

Image Source

Sort:  

You have recieved a free upvote from minnowpond, Send 0.1 -> 2 SBD with your post url as the memo to recieve an upvote from up to 100 accounts!

You got a 2.84% upvote from @postpromoter courtesy of @cool-cool!

Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker website for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please vote for @yabapmatt for witness!