साजिद खान के साथ कास्टिंग काउच जैसे मामले में फंस चुके हैं और आरोपी ने यह भी इल्जाम लगा रखा उसने उनको अपने कमरे में बुलाया और पर्सनल मीटिंग घर पर करवा कर उन्हें जबरदस्ती करने की कोशिश की और हर तरह के ब्लैकमेल करने की कोशिश की जैसे ही आरोपी महिला ने आज तक के ऊपर अपनी जुबान खोली पूरा बॉलीवुड हिल गया और हर तरह से साजिद के ऊपर तो तुम हो रही है और एक लड़के
ने आज तक के प्लेटफार्म से जो बातें कहीं हैं वह इतनी दमदार है जिसे सुनकर आपको भी लगेगा की वाकई में इस लड़की में काफी दम है अब देखना यह है कि हाई प्रोफाइल केस है यह साजिद खान के ऊपर कोई कार्रवाई होगी या नहीं यह बड़ा सवाल है अब देखना यह है आने वाले दिनों में क्या होता है यह वीडियो से आपको पता चल जाएगा कि हकीकत क्या है बॉलीवुड में शोषण भी होता था आज भी होता रहा है यह तो बिल्कुल ही सिद्ध हो गया अब देखते हैं इंसाफ होता है या नहीं