दिल्ली के विवेक विहार से खबर आ रही है क्या वहां पर एक बंद कमरे में महिला की लाश बरामद हुई है बताया जा रहा है कि उस महिला का घर सुबह से बंद था कोई आवाज कोई हलचल नहीं नजर आ रहे थे जिसको लेकर पड़ोसियों को शक हुआ और सब होने के बावजूद उन्होंने दरवाजा खुलने की कोशिश की तो दरवाजा अंदर से लॉक पाया गया
image source
इस समस्या को लेकर वह गंभीर हो गए और फिर उन्होंने पुलिस में कंप्लेंट की और पुलिस ने आते ही किसी तरह से दरवाजा खोला दरवाजा खोलने के साथ ही क्या देखते हैं कि उस महिला का शव कहां पर पाया गया और वहां के जो हवलदार थे उसके बारे में जब पता किया गया था हवलदार भी गायब है इस समस्या को लेकर उन्होंने मामला दर्ज कर
image source
लिया गया है और हवलदार की गैरमौजूदगी शक के दायरे में आ रही है और हवलदार तक पहुंचने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द से जल्द यह पूरा मामला क्या है इसे सुलझाने का आश्वासन दिया है पुलिस ने देखा जाएगा यह खबर कहां तक सच है और क्या पुलिस इस गुत्थी को सुलझा या नहीं यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा
Sort: Trending