1 जुलाई को देशभर में लागू हो जाएंगे ये 3 नए नियम, आपके लिए भी है जरूरी

in #news7 years ago

प्रिय पाठको आप सभी का हमारे चैनल बाली अपडेट पर हार्दिक स्वागत है जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारे देश में प्रतिदिन कोई ना कोई नया नियम लागू होते रहते हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले 1 जुलाई सन 2018 को देश में एक दो नहीं बल्कि 3 नए नियम लागू होने जा रहे हैं जो आपके दैनिक जीवन को भी प्रभावित कर सकते हैं।
60bdbc3cdcbaad68b4de1f38b09e97a1.jpg
1 जुलाई से लागू होगे ये 3 नियम

  1. आप जानकारी के लिए बता दें कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का मजदूरों के लिए भारत सरकार 1 जुलाई से बिजली बकाया बिल माफी स्कीम लागू कर दी जाएगी जिसकी वजह से लाखों रुपए की बिजली का बिल माफ कर दिया जाएगा।
  2. आपको यह भी बता दें कि अब 1 जुलाई 2018 से बिना सर्टिफिकेट के किसी भी बड़े एवं भारी वाहन का लाइसेंस नहीं बन पाएगा जिसके लिए सड़क मंत्रालय की तरफ से सूचना जारी की गई है।
    ae25e483914382f4f8bb662ebf8b112a.jpg
  3. इसी महीने के अंत यानी 30 जुलाई 2018 को अगर आपने अपना आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक नहीं किया तो आपका आधार डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा इसलिए जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराना ना भूलें।e4366605283e28fd3a3027d4835e8cc6.jpg
Sort:  

Bhai, yeh update k liye thank you :)

On your duty sir aap key liye kuch bhi

Good info Sir