न्यूज डेस्क। 14 जनवरी यानी कि मकर संक्राति को अब बस गिनती के ही दिन बचे हैं। इस दिन सूर्यदेव मकर राशि में प्रवेश करतें हैं। मान्यता है कि इस दिन सूर्य भगवान दक्षियाणन से उत्तरायण में हो जाते हैं। मकर संक्रांति के दिन दान, धर्म, जप, तप, श्राद्ध स्नान आदि करने से सौ गुना पुण्य की प्राप्ति होती हैं।
मकर संक्रांति से ही रात छोटी व दिन बड़े होने लगते हैं। इस दिन भक्त नर्मदा तट पर सुबह-सुबह स्नान आदि करके भगवान सूर्य को अघ्र्य भी देते हैं। मान्यता है कि जब भगवान सूर्य मकर राशि में प्रवेष करते हैं तब यह सभी राशियों को प्रभावित करते हैं। किसी राशि को अच्छा फल मिलता है तो किसी राशि हानि होने की संभावना रहती है। तो चलिए जानते हैं सूर्यदेव के मकर राशि में प्रवेश करने से किन राशियों को धन लाभ व किन राशियों को हानि होने वाली है।
ऐसे मिलेगा परिणाम
मकर राशि में सूर्यदेव के प्रवेश करने से जहां मेश राशि वालों को धन प्राप्ति व किसी बिजनेस में इंवेस्ट करने के योग बन रहे हैं तो वृश राशि वालो को राजनीतिक व्यक्ति का सहयोग, धन प्राप्ति के नए रास्ते मिलेंगे। इसी तरह कर्क राशि वालो पर व्यय ज्यादा व मान-प्रतिश्ठा मिलने के योग बन रहे हैं। सिंह राशि के जातक धन प्राप्ति के नए रास्ते व राजनीतिक व्यक्ति का सहयोग मिल सकता हैं।
कन्या राशि वालों को बड़ा पद व रूका धन मिल सकता है। तुला राशि वालों को पुरस्कर व धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। ऐसे ही वृष्चिक राशि वाले कोई नया कार्य प्रारंभ कर सकते हैं तो धनु को धन प्राप्ति व मकर राशि वालो को अपार सफलता मिलने वाली हैं तो वहीं कुंभ राशि वालों की पद और प्रतिश्ठा में वृद्धि होगी जाॅब में पदोन्नति के योग बन रहे हैं।
Horoscope