Real mother and 2nd husband Rapist arrested

in #news7 years ago (edited)

यह कैसी कैसी खबरें आजकल आ रही है बहुत ही दुख होता है यह सारी खबरें सुनकर फिर एक घटनाघटी है 19 साल की लड़की के साथ रेप और इस बार रेप करने वाले कोई बाहर वाला नहीं बल के उस ।

Image Source
बच्ची का सौतेला बाप ही इस बच्ची के साथ रेप कर चुका समझ में नहीं आता आखिर हमारा समाज किस दिशा में आगे बढ़ रहा है बल्कि यूं कहा जाए के पीछे हट रहा है इस पीड़िता की कहानी सुनकर मुझे बहुत ही दुख हुआ इस बच्ची के साथ रेप करने वाला उसका सौतेला बाप इस मासूम के साथ जो हरकतें कर रहा।

था मगर उसकी मां तो समझदार थी उसने इसके ऊपर क्यों कोई एक्शन नहीं लिया उसे बचाने की कोशिश नहीं की तो असल में स्टोरी यह है कि 2 साल पहले जो पीड़ित लड़की है उसके और उसके मां-बाप के बीच में बहुत सारे झगड़े चल रहे थे और यह कोई नई बात नहीं है फैमिली में यह सारी चीजें चलती रहती है मगर बात ।
Image Source
कुछ आगे बढ़ गई तो उस पीड़ित की मां ने किसी और के साथ शादी कर ली और शादी करके वह उसके घर रहने चली गई और यह बच्ची और उसके दो भाई तन्हा रह गए मगर हुआ यूं कि कभी-कभी वह अपनी मां से मिलने जाया करती थी तो उसे क्या पता था कि वहां पर एक बहरूपिया उसका इंतजार कर रहा था वह पीड़ित ।

लड़की अपनी मां से मिलने के लिए बहुत तड़प रही थी मिलना चाहती थी उनसे मिलने जब भी मौका मिलता था वह चली जाया करती थी मगर वहां पर उस सपेरे किस्म के सौतेले बाप ने इसके ऊपर बुरी नजर शुरू की और उसके बॉडी को गलत नियत से टच करने लगा आजकल के छोटे बच्चे भी इतने समझदार होते हैं कि इस हरकतों ।

क्या कहा जाए तो पीड़ित बच्ची ने अपनी मां से शिकायत की और कहा कि यह मेरे साथ ऐसा ऐसा सलूक करते मुझे ऐसे भारत करते हैं मगर बदकिस्मती से उस मछली की बात पर कान न धरे और इसे एक मामूली बात कहकर इस मामले को रफा-दफा कर दिया मगर कहानी यहीं से शुरू होती है 2017 की दिवाली के दिन वह अपनी मां से मिलने ।

Image Source
आई बच्ची तनहाई में अच्छा मौका पाकर सौतेले बाप ने इस बच्ची के साथ जबरदस्ती के साथ-साथ उसके साथ बलात्कार भी किया और उसकी जिंदगी और उसकी जवानी तबाह बर्बाद कर दी इस बात का दुख उस लड़की को था और उसने अपनी मां को सारी कहानी सुनाई मगर उसकी मां ने इसके ऊपर फिर से आंख बंद कर ली और उसे बहला-फुसला आने लगी कि चलो मैं बात करती हूं अब ऐसा नहीं होगा मुझे तो यह नहीं समझ में आता क्यों वह कैसी मां है जो अपनी बच्ची के साथ अन्याय होने के ऊपर भी वहां आंख बंद किए बैठी है और बच्चे को बहला-फुसलाकर ।

इस बात को दबा दिया मगर यह सिलसिला शुरू हो चुका था लड़की की जिंदगी बर्बाद हो चुकी थी और वह दरिंदा जब मौका मिलता था उसके साथ दुष्कर्म करता था उसकी जिंदगी बर्बाद कर बैठा आखिर एक बार भोजपुरी को पेट दर्द की शिकायत हुई मां को शक हुआ तो जब उसका मेडिकल चेकअप करवाया तो पता चला कि यह तो प्रेग्नेंट है तब मां के होश उड़ गए मां परेशान हैरान हो गई और इस पाप को छुपाने के लिए उसने यह तरीका अपनाया के उसने बच्चा।

गिराने का इरादा कर लिया मगर वह पीड़ित बच्ची हिम्मत करके उसके बातों में ना आई बच्चा गिराने से साफ इनकार कर दिया और फिर जब 29 APRIL डिलीवरी का टाइम आया तो इमरजेंसी में उसे अस्पताल ले जाया गया औरत की डिलीवरी तो हो चुकी उसके बच्चे को ज्यादा देर तक जिंदा नहीं रखा जा सका और उसके भी उसी वक्त मौत हो गई यह सारा मामला पुलिस के हाथों पहुंचा तब पुलिस ने इसके ऊपर पूरी इंक्वायरी कि नतीजा यह निकला कि इस बच्ची के साथ जो कुछ भी अन्याय हुआ है इसमें उसका सौतेला बाप मुजरिम है और इसकी मदद करने में ।


Image Source

इसकी मां का भी हाथ है बदकिस्मती से के साथ इस मां ने अपनी बेटी की इज्जत बचा ना सकी मगर जो मुजरिम है उसका साथ देते हुए उसके ऊपर पर्दा डालते हुए वह जिंदगी गुजार रही और आखिरकार बुराई कब तक छोटी रहेगी ।

1 दिन तो आना ही था और वह आ चुका कि यह सारा मामला पुलिस के हत्थे चढ़ गया और इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और बच्ची अभी अस्पताल में है और उसे आराम की जरूरत है सोतेला पिता और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है और बच्चे का डीएनए टेस्ट भी ले लिया गया है अब इसके ऊपर रिपोर्ट आना बाकी है सिर्फ यह पता ।

लगाना रह गया है कि बच्ची के साथ बलात्कार हुआ था वह बालिग हे या नाबालिग यह रिपोर्ट में आना बाकी है अगर रेप के दौरान बच्ची नाबालिग हुई पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया जाएगा बस मैं तो यही चाहती हूं इस पीड़िता को इंसाफ मिले और जिसने इसकी जिंदगी बर्बाद की है उस को कड़ी से कड़ी सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

Source

Sort:  

You got a 7.58% upvote from @postpromoter courtesy of @payaljain!

Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker websitevote for @yabapmatt for witness! for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please

Why the fuck do you put the headline in English and use English language tags, yet not have the article in English? Draw some lines. There's reasons we try to keep language specific stuff separate - namely as much as I would like to have read this I can't.

thanks for advice @pecosdave

 7 years ago (edited) Reveal Comment
Loading...