woman gave birth to a child at the clinic gate

in #news7 years ago

आज की खबर सुनकर आपको जररु एक लम्हे के लिए अहसास होगा हे के जिसके पास पैसा हे उसके पास ही सब कुछ हे।

Image Source
जिसके पास पैसा हे उसकी ही वाह वाह हे और जिसके पास पैसा हे उसको ही डॉक्टर्स लिफ्ट करवाते हैं लखनऊ के हॉस्पिटल के एक डॉक्टर साहब का ऐसा ही कुछ रवैया सामने आया हे जिसमे एक प्रेग्नेंट महिला रूकमणी देवी को ।

एमर्जेन्सी में बाँदा के हॉस्पिटल में ले जाया कहा और डॉक्टर ने केस हाथ में लेने से पहले ही १००० रूपये की मांग करदी पर रूकमणी देवीके पास इतने पैसे नहीं थे तो उन्हें बेइज़्ज़ती के साथ साथ हॉस्पिटल से ले भगा दिया गया फिर क्या होना था कुछ लोग उस बेबस महिला की मदद के लिए ए और हॉस्पिटल के एक कोने में एक बड़े कपडे के सहारे डिलीवरी की।

Image Source
प्रक्रिया शुरू करदी और डिलीवरी सही से होगयी और जब मीडिया और आम लोगों में इस खबर में बारे में पता चला तो हॉस्पिटल ने एम्बुलेंस भेजकर अपने आपको साथ सुथरा करने में लग गयी उच्च अधिकारी तक यह खबर पोहोचते ही ।

महिला को हॉस्पिटल में ले लिया गया पहले तो १००० रूपये न होने की वजह से एडमिट नहीं कर रहे थे और अभी जब हॉस्पिटल की नाक कटने लगी तो बड़ी शराफत से एम्बुलेंस भेजकर हॉस्पिटल में भर्ती करलिया गया इसका मतलब यह।

Image Source
हुवा के जब तक ऊपर से प्रेशर नहीं आता यह डॉक्टर्स कुछ नहीं करने वाले डॉक्टर्स का यह बर्ताव
बोहोत ही शर्मशार हे गरीबों के साथ बदसुलूकी और अमीरों की चापलूसी आखिर कब तक
चलेगा हमारे देश में इस पर हर किसी को आवाज़।

उठानी चाहिए ताकि किसी के साथ भी ना इनसाफि नहीं होनी चाहिए और यह इन गरीबों के साथ ऐसा व्यव्हार हरगिज़ नहीं बर्दाश्त किया जायेगा ।

Sort:  

Congratulations @payaljain! You have received a personal award!

1 Year on Steemit
Click on the badge to view your Board of Honor.

Support SteemitBoard's project! Vote for its witness and get one more award!

Congratulations @payaljain! You received a personal award!

Happy Birthday! - You are on the Steem blockchain for 2 years!

You can view your badges on your Steem Board and compare to others on the Steem Ranking

Vote for @Steemitboard as a witness to get one more award and increased upvotes!