नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आप सब का स्वागत है आज हम बात करेंगे tv का मशहूर धारावाहिक क्राइम पेट्रोल सतर्क एक रियलिटी शो है।
टेलीविजन शो क्राइम पेट्रोल सतर्क आप एक कदम की ओर बढ़ रहा है बाल-मजदूरी जैसे सनी देओल गंभीर समस्या को दिखाने के लिए क्राइम पेट्रोल में।
नोबेल पुरस्कार विजेता सामाजिक कार्य करता है कैलाश सत्यार्थी से हाथ मिलाया है इस मुद्दे पर एक स्पेशल सीरीज दिखाई जाएगी।
क्राइम पेट्रोल सतर्क एक मशहूर शो है योगेश सोनी पर टेलीकास्ट किया जाता है।
क्राइम पेट्रोल सतर्क के होस्ट अनूप सोनी ने बताया कि हमने कैलाश सत्यार्थी से संगठन बचपन बचाओ आंदोलन से दो महत्वपूर्ण मामले में के लिए किया है हमने इस मुद्दे को स्थापित करने का फैसला किया है।
कि दर्शकों खुद को उसे जोड़ पाए यह कहानियां 23:00 24 और 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस की खास कवियों के रूप में प्रसारित किया जाएगा।
क्राइम पेट्रोल सतर्क अनूप सोनी के साथ सत्यार्थी दर्शकों को कहानी के माध्यम से सामाजिक चुनौतियों से रूबरू कराने की कोशिश करेंगे बरहाल 100 की ओर से काफी अहम कदम माना जा रहा है आपको बता दें कि अपराधिक घटनाओं पर आधारित क्राइम पेट्रोल सतर्क सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।
सत्यार्थी ने एक बयान में कहा कि मैं अपने भारत में बाल शोषण और मानव तस्करी जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ हमेशा प्रचार किया है क्राइम पेट्रोल मुझे इस मुद्दे पर और जागरूकता लाने के लिए एक वादा मंच उपलब्ध करा रहा है हमें इस देश में घट रही अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए नागरिकों की भागीदारी की जरूरत है।
प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी की राह पर चलते हुए बरेली की बेटियां मायानगरी मुंबई में खूब नाम कमा रही हैं। बिहारीपुर की गरिमा अरोरा भी इसमें शामिल हो गई हैं। दिसंबर 2016 में गरिमा बरेली छोड़कर मुंबई चली गई थीं। अब धीरे-धीरे कर उन्होंने अपनी छाप छोड़नी शुरू कर दी है। शुक्रवार रात गरिमा को क्राइम पेट्रोल में अभिनय करते देखकर परिजनों और करीबियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
दोस्तों कैसा लगाआपको यह आर्टिकल आशा करूंगा अच्छा लगा होगा अगर अच्छा लगा हो तो प्लीज मुझे वोट दें टांके रोज रोज नए आर्टिकल आपको दे सकूं तो दोस्तों फिर मुलाकात होगी तब तक के लिए धन्यवाद।
@raamiz follow me and vot thanks.