नमस्कार दोस्तों फिर से एक बार हाजिर हुआ हूं एक नई खबर के साथ तो दोस्तों आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की जी हां दोस्तों शाहरुख खान का जन्म दिल्ली में हुआ था उनके पिता का नाम मीर ताज मोहम्मद खान है उनके पिता पेशावर पाकिस्तान से थे उनकी मां का नाम फातिमा है उनकी एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम शहनाज लालारुख है और वह भी शाहरुख के साथ मुंबई में ही रहती है शाहरुख खान ने एक बार ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया था कि उनके पिता पठानी और हैदराबादी हैं।
दोस्तों हिंदी फिल्मों के अभिनेता होने के साथ-साथ निर्माता और टेलीविजन पर्सनालिटी आती है उन्हें लोग प्यार से बॉलीवुड का बादशाह किंग ऑफ बॉलीवुड किंग खान भी कहते हैं WhatsApp पर गंदी फिल्में कर चुके हैं रोमांस ड्रामा कॉमेडी एक्शन में काम कर चुके हैं और दोस्तों लॉस एंजेलिस टाइम्स ने उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा मूवी स्टार बताया है उनके प्रशंसकों की संख्या भारत के साथ-साथ विदेशों में भी बहुत ज्यादा है 2014 में एक रिपोर्टर के अनुसार शाहरुख खान दुनिया के दूसरे सबसे अमीर एक्टर हैं उनके हाथों में साउथ फिल्म फेयर अवार्ड हैं।
शाहरुख खान एक ऐसे अभिनेता रहे हैं जिनके प्रशासन हर उम्र में और हर वर्ग के लोग हैं खासकर लड़कियां उनकी काफी दीवानी है लेकिन बावजूद इसके शाहरुख खान का किसी के साथ कोई अफेयर प्रेम संबंध नहीं रहा है वह अपनी पत्नी से खूब प्यार करते हैं और वफादार हैं अपने परिवार से बेहद प्यार करते हैं शाहरुख खान ने गोरी से शादी की है जो हिंदू पंजाबी परिवार से आती है उनके तीन बच्चे हैं आर्यन सुहाना और अबराम वह अच्छे पिता भी हैं।
Mumbai: Suhana Khan, Shah Rukh Khan’s apple of the eye, is all set to make her Bollywood debut. In fact she has already stepped in the glamour world as she shot for a magazine recently.<p>दोस्तों आपको बता दें के शाहरुख खान के कैरियर की शुरुआत टेलीविजन से हुई थी एक दरिया फौजी सर्कस जैसी सीरियल से उन्होंने अपनी पहचान बनाई थी उनके फिल्मी कैरियर की शुरुआत फिल्म Deewana से हुई थी इसके लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था उस समय वह फिल्म सुपरहिट हुई और इसी फिल्म में शाहरुख को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित किया उसके बाद शाहरुख के कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह लगाता सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते गए और जनता की नंबर वन पसंद बन गए थे। <p>दोस्तों वैसे तो उनकी कई सुपरहिट फिल्में हैं पर कुछ फिल्मों के नाम आपको बताना चाहूंगा Deewana Baazigar दर कभी हां कभी ना Karan Arjun Dilwale Dulhania Le Jayenge चाहत Koyla यस बॉस Pardes दिल तो पागल है दिल से कुछ कुछ होता है मोहब्बत से कभी खुशी कभी गम Devdas कल हो ना हो मैं हूं ना वीर जारा Don चक दे इंडिया ओम शांति ओम रब ने बना दी जोड़ी माय नेम इज खान रावण दो जब तक है जान Chennai Express हैप्पी न्यू ईयर जैसी कई फिल्में शाहरुख खान की और सुपरहिट साबित हुई। <p>शाहरुख खान सलमान खान और आमिर खान तीनो इंडस्ट्रीज के बड़े नाम हैं शाहरुख खान का विवाह सलमान और आमिर दोनों से हो चुका है और वह भी अभी भी जारी है सलमान के साथ कैटरीना की बर्थडे पार्टी में हुआ विवाद कुछ ऐसा गरमाया की दिनों के रिश्तो में काफी खटास आ गई वही आमिर के साथ ही उनका विवाद काफी पहले से हैं राजनेता अमर सिंह से भी उनका विवाद हो चुका है जब वह शाहरुख खान ने यह कह दिया कि मुझे आपकी आंखों में दरिंदगी नजर आती है ऐसी खबरें दी मीडिया में आई कि फरहान खान के पिता शिरीष कुमार को दूर पर शाहरुख खान ने हाथ उठा दिया था वह विवाद में तकदीर गए जब वानखेड़े स्टेडियम के एक कर्मचारी से उन्होंने गाली गलौज की उनका कहना था कि उस कर्मचारी ने वहां मौजूद बच्चों के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया था हालांकि बाद में माफी मांग ली थी। <p>शाहरुख खान का कभी-कभी दिमाग गरम हो जाता है लेकिन वह बड़े ही अच्छे इंसान हैं और वो बॉलीवुड में टॉप की पोजीशन पर हैं दोस्तों यह तो थी शाहरुख खान की कुछ खास इंफॉर्मेशन दोस्तों अगर आपको यह इंफॉर्मेशन अच्छी लगी हो तो प्लीज मुझे आप वोट दें और फॉलो करें दोस्तों तो अब मैं आपसे लूंगा इजाजत फिर मिलेंगे एक नइ खबर के साथ तब तक के लिए मैं लूंगा आपसे इजाजत धन्यवाद दोस्तों फिर मिलेंगे। <p>@raamiz follow me and vot please. <p><a href="http://www.asianage.com/entertainment/bollywood/270318/shah-rukh-khans-daughter-is-back-in-a-bikini-and-shes-raising-the-heat.html">Source
Wow!!!! Thanks for share this post @raamiz
Thanks po