दोस्तों आज एक हमारे देश के बेहतर भविष्य के लिए बहुत ही अच्छी खबर लेकर हाजिर हुआ हूं खबर यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने बहुत ही सख्त वार्निंग दे दी है कि जो हमारे देश में बगैर डिग्री के डॉक्टर या देशी से इलाज के नाम पर जो डॉक्टर बन चुके हैं और वह मरीजों का इलाज करते हैं बगैर डिग्री के होते हुए भी डॉक्टर बन कर अपना क्लीनिक चलाते हैं और भी बहुत कुछ करते हैं ऐसे ।
लोगों के लिए अब सुप्रीम कोर्ट ने ऐलान कर दिया है अब झोलाछाप डॉक्टर की दुकान जरूर बंद हो जाएगी और सख्त कानून भी इसके ऊपर आने वाले दिनों में हो सकता है बन सकता है क्योंकि इसकी वजह से डॉक्टर की इमेजे भी खराब होती रहती है और आप अपने कुछ सीरियल्स में फिल्मों में भी देखते हो एग्जांपल के झोलाछाप डॉक्टर जो होते हैं वह क्या करते हैं तो इसी के ऊपर ।
सुप्रीम कोर्ट ने बहुत ही गंभीरता व्यक्ति की है और यह कहा है कि जो झोलाछाप डॉक्टर से उन से इलाज करवाना अपनी जान को खतरे में डालने जैसा है इसलिए हम नहीं चाहेंगे कि आप ऐसे लोगों को अथॉरिटी दी जाए कि वह अपना क्लीनिक चलाएं और कुछ लोग देसी दवाइयां देसी इलाज के नाम पर भी अपने क्लीनिक चला रहे हैं और वह हमारे सेंटर में ट्रेनिंग लेने भी आते हैं प्रेक्टिस करने भी आते हैं उन्हें भी रोक दिया जाए क्योंकि जिसके पास डिग्री ही नहीं डॉक्टर की तो वो डॉक्टर कैसा इसी के ऊपर सुप्रीम ।
सुप्रीम कोर्ट ने ये टिप्पणी करते हुए केरल में सदियों से चली आ रही देशी इलाज करने वाले तथाकथित वैद्य को मेडिकल प्रैक्टिस की इजाजत देने से इनकार करते हुए दी है। ये वे लोग हैं पीढ़ी दर पीढ़ी इस पेशे को अपनाते चले आ रहे हैं। इनकी आजीविका का साधन भी यहीं हैं। इन लोगों की दलील थी कि वे सदियों से लोगों का इलाज कर रहे हैं और लोगों को स्वस्थ करते हैं।
कोर्ट ने भी कह दिया है अब इस मसले में हम कोई ढील नहीं देने वाले और झोलाछाप डॉक्टरों का सफाया होना मुमकिन नजर आ रहा है उम्मीद करूंगा आपको यह खबर बहुत पसंद आई होगी अगर आप मेरे ब्लॉग पढ़ना चाहते हैं तो मुझे लाइक कीजिए और फॉलो कीजिए।
At least they will not be able to play with the human lives
yeah, remove doctor, :D follow me, you should positive
You got a 7.97% upvote from @postpromoter courtesy of @surajpandey!
Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker websitevote for @yabapmatt for witness! for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please