Good news

in #nice8 years ago

अच्छी खबर व राहत जो बहुत देर से मिली ~ PGT HTET लेवल 3 में फेल हुए 5517 भावी शिक्षक हुए पास

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट लेवल 3 की परीक्षा देने वाले हजारों भावी शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने एचटेट लेवल-3 के रिजल्ट को रिवाइज कर दिया है और इससे प्रदेश के करीब साढ़े पांच हजार से अधिक भावी शिक्षक पास हो गए हैं।

सूत्र बताते हैं कि शिक्षा बोर्ड ने जून 2016 में हुए एचटेट लेवल-3 के प्रश्न पत्रों की विशेषज्ञों से जांच करवाई तो पाया गया कि पांच प्रश्नों के विकल्प सही नहीं थे। इस वजह से भावी शिक्षकों को इसका नुकसान हो गया। बोर्ड प्रशासन ने अब इन सभी का रिजल्ट रिवाइज कर दिया है। इससे हरियाणा के एचटेट लेवल-3 में फेल 5517 भावी शिक्षक अब पास हो गए हैं। बुधवार से इन भावी शिक्षकों के परिणामों की रेंडम चेकिंग शुरू की जा रही है ताकि कोई बड़ी त्रुटि न