हैलो दोस्तों कैसे हो आशा करता हूँ कि सब लोग कुशल ही होंगे और सब लोगों के कार्य सही चल रहा होगाl आज मैं कुछ ऐसी पोस्ट डालने जा रहा हूँ जिसमे कि कृषि से संबंधी कुछ फसलो को दिखाया गया है l कुछ लोगों कि दिनचर्या इस से ही चलती है जैसा कि आप लोग जानते हि होंगे कृषि एक ऐसा व्यवसाय है जिसकी जरूरत रोज होती है आज मैंने कुछ ऐसे लोग देखे कि ये लोग ऐसे काम कर रहे थे कि इनका पूरा ध्यान अपनी फसल पर था l इन लोगो को देखकर मुझे गर्व हुआ और मैंने सोचा कि आज अपने कुछ विचार इन किसानों के लिये रखू और मुझे तभी लाल बहादुर शास्त्री जी का ओ नारा याद आ गयाl “जय जवान जय किसान" जो इन्होंने ११६५ मैं दिया थाl
आशा करता हूँ कि आप लोगों को ये कुछ छवि पसंद आये l
Sort: Trending