आज भादवा शुक्ल दशमी हैं। राजस्थान में आज तीन बड़े दिन हैं।
1~ आज बाबा रामदेवजी के मेले का ध्वज दिवस हैं। रामदेवरा में बाबा रामदेव पीर ने भादवा शुक्ल एकादशी विक्रम संवन्त 1442 को जीवित समाधि ले ली थी। बाबा रामदेवजी लगभग समूचे भारत मे लोकदेवता के रूप में पूजनीय हैं।
2~ आज खेजड़ली शहीदी दिवस हैं। जोधपुर के पास खेजड़ली में भादवा शुक्ल दशमी सन 1370 में खेजड़ी वृक्ष को बचाने के लिए अमृता देवी सहित विश्नोई समाज के 363 लोग सहीद हो गए। विश्व में शायद ही कोई ऐसा दूसरा उदाहरण मिलेगा जिसमे वृक्षो को बचाने के लिए किसी समुदाय ने अपने प्राणों की बाजी लगा दी हो, वो भी एक दो नही पूरे 363 लोगो ने। विश्नोई समाज आज भी जीवो ओर वृक्षो को बचाने के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाने को तत्पर रहते हैं।
3~ आज लोकदेवता तेजाजी महाराज का निर्वाण (शहीदी ) दिवस हैं। नागौर के पास खरनाल गांव के जाट जागीरदार घराने में माघ शुक्ल चौदस सम्वत 1130 को जन्मे तेजाजी महाराज ने गांयो की रक्षार्थ भादवा शुक्ल दशमी सम्वत 1160 में सहीद हो गए। आज के दिन खरनाल में बहुत बड़ा मेला लगता हैं, जहां हर समुदाय के लोग लगभग पूरे भारत से मेले में धोक लगाने पहुंचते हैं।
आपको ये जानकारी उपयोगी लगी हो तो कॉमेंट में लिखे।
अपवोट जरूर करे।
आपका ~ indianculture1
Posted using Partiko Android
You got a 13.39% upvote from @booster courtesy of @indianculture1!
This is nice information about our Indian culture, it's very important that should know about the Indian culture and spread the words to the world, great initiative keep it up
धन्यवाद @cryptomoneymntra
Posted using Partiko Android