तेरी मंज़िल काफी दूर है,
इसे पाने का तेरे अंदर एक ग़ुरूर है,
तू रुकना मत कही पर भी क्योंकि,
दुनिया तुझे गिराने पर मजबूर है।
नए दिन की नई सुबह का नया-नया अंदाज़,
सारे दिन की झोली में छुपे हुए हैं कुछ राज़,
तुझको मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज,
तो आओ यारों ख़ुशी ख़ुशी कर लें दिन का आग़ाज़।
Nice
Very good
Nice thought