ट्रेनिंग सेंटर की कुछ यादें इस तरह बता रहा हूँ मैं,
है कुछ भी नही फिर भी जता रहा हूँ मैं,
दिन लगते हैं महीने , महीने लगते हैं साल,
जिंदगी बंधन में बंध गयी यही है मायाजाल,
सुबह जल्दी उठो , रात जल्दी सो जाओ, यही जी का जंजाल,
ना फैशन की दाढ़ी है, ना ही सिर में बाल,
दोस्त कहते हैं रूठ गए हो याद नहीं आती,
कैसे बताएं हमें रात भर नींद नहीं आती,
समय नहीं मिलता फ़िक्र सताती है कल की,
कैसे याद करें पहले चाल याद करनी है रायफल की,
लोग सोचते हैं मस्त हैं हम,
ना सुख है ना चैन है,
नहीं समझोगे दुनिया वालो हम कितने बैचैन हैं,
सीटी की आवाज़ भी अब तीर की तरह लगती है,
RTC की गिलहरी भी सीनियर की तरह लगती है,
मोबाइल हमारा दोस्त था उस से बेगाना कर दिया,
पहले बीवी थी गर्लफ्रेंड थी आज पीटी ने दीवाना कर दिया,
8 बजे उठने वाले हम 3 बजे ही उठ गए,
देश की वर्दी के चक्कर में कितने अपने रुठ गए,
पहले हाथ में टीवी रिमोट था आज झाड़ू बकेट है,
रोल कॉल से सुचना मिलती वही हमारा इंटरनेट है,
पहले सिंगल रूम था अब 70 रूम मेट हैं,
खुश हूँ इस बात से लाइफ हमारी सेट है,
मिड टर्म ब्रेक लगता है ऐसे जैसे होली व दिवाली हो,
परिवार के बिना लगता है मन अपना खाली खाली,
इंतज़ार है उस दिन का जब जिस्म पर लगेगी वर्दी ,
ना गर्मी का आलम होगा ना ही लगेगी सर्दी,
मेंजर साहब सीएम है, उस्ताद हैं मेयर,
ना भाई है ना बहिन है पर है एक बड्डी पेयर,
अपनी सारी उलझनों को उसी से करते है शेयर,
क्योंकि जब आएगी मुसीबत वही करेगा केयर,
खाने में दाल है सजा में डड्डू चाल है,
पीटी में दौड़ चाल है ड्रिल में कदम ताल है,
ना चलता है इंटरनेट ना होती कॉल है,
कैसे बताएं दोस्तों कैसे हमारे हाल हैं,
जब हम बंधन में है तब देश आज़ाद है,
आज बन रहा ये शरीर कल का फौलाद है,
चाहे जोर लगा ले दुश्मन, पीछे नहीं हटेंगे ,
देश की रक्षा के लिए दिन रात हम डटेंगे,
तराशे जा रहे हैं हम वतन के लिए
चाहे जिस्म भी छोड़ना पड़े अमन के लिए,
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जय हिन्द
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
I am telling you some memories of the training center like this, I have not said anything yet, I take days, months, months take years, life is tied in bondage, this is the illusion, get up early in the morning, sleep at night I do not remember, I do not sleep in the night, I do not get the time, I do not get worried tomorrow, how can I remember? Remember the trick People do think that they are mats, we are not happy, we are not happy, we will not understand the world, how many batchan are we, whistle sounds like an arrow now, RTC's squirrel also looks like a senior, mobile Our friend had betrothed him, the first wife was girlfriends. Today PT has been crazy. We got up at 3 o,clock at 8 o,clock, how many rumors were there in the country's uniform, TV remote in the first hand was today Broom Let's get the information from the roll call, it is our internet, the first single room was 70 rooms now, happy. This is our set of life, mid-term breaks like Holi and Diwali, it seems without family Mana is empty empty, waiting for the day when Jism will look uniform, no heat will be used, nor will winter look, Mister Saj is CM, Ustad is a mayor, no brother or sister, but a bad pair paire, all your confused A The stock is the same, because when the trouble comes, the carrier, the dal in the food is dandu, the race in the PT, the race is in the drill, the rhythm in the drill is the rhythm, not the Internet is a call, how can friends tell us how When we are in bondage, the country is free; today is the body of tomorrow, whether it is the force of tomorrow, the enemy will not move back, but to protect the country, we will wait for the night, Whether Ism may also leave for peace, 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 Jai Hind 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Sweet memories
Thanks to all dears
Congratulations @pankajraghav! You have completed the following achievement on the Steem blockchain and have been rewarded with new badge(s) :
Award for the number of comments
Click on the badge to view your Board of Honor.
If you no longer want to receive notifications, reply to this comment with the word
STOP
Do not miss the last post from @steemitboard: