खुद में खो कर मुझे तलाश करो
अपने अन्दर मुझे तलाश करो
आसमान का तारा नहीं हूँ
इस ज़मीं पर मुझे तलाश करो
नदी या पानी में नहीं हूँ
अपने खून में मुझे तलाश करो
मैं हरदम कहीं हो जाऊँ गायब
तुम बार बार मुझे तलाश करो
अपने हाथों गँवा चुके हो तुम मुझे अब
ज़िन्दगी भर मुझे तलाश करो
तलाश करो मुझे तलाश करो
इस तलाश का अंत कभी नहीं होने है वाला
तलाश ही करते रहो
कहीं अगले जन्म में मिल जाऊँ...
Very interesting