Today the party leaders are cheating, who used to talk about party names and live with them and they swear, these people forget their souls in the greed of power, these are the same people who have been elected to the party four times. Fought and lost two times and later lost two more times, yet even today, when they do not get a ticket, then they are rebuilding the rebel and hoping to harm the party, while the same party has given them They were so successful that the same party had done the work here by sending to Jaipur, today they are opposing the same person who has extended themselves with him, yet today he is contesting an independent election to defeat his own friend. People like these are doing the job of declaring the ruckus in the back of the party and it is actually the party's traitor that can not be of anybody.
आज पार्टी के वे नेता धोखा कर रहै है जो कभी पार्टी के नाम और उसके साथ रहने की बाते करते थे और कसम खाते थे,ये लोग सत्ता के लालच में अपने आत्मा तक को भूल जाते है ये वही लोग है जिन्होंने पार्टी से 4 बार चुनाव लड़ा ओर जिसमे 2 बार जीते ओर बाद में 2 बार लगातार हार भी गए, फिर भी आज जब उन्हें टिकिट नही मिला तो वे बागी रुख अपना कर पार्टी को ही नुकसान पहुचा कर जितने की उम्मीद कर रहे है जब कि इसी पार्टी ने उन्हें इतना काबिल बनाया इसी पार्टी ने जयपुर भेज कर यहां के काम करवाये थे,आज वे उसी व्यक्ति का विरोध कर रहे है जिसे इन्होंने खुद अपने साथ आगे बढ़ाया,फिर भी आज वे अपने ही मित्र को हराने के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है तो इन जैसे लोगो ने ही पार्टी की पीठ में छुरा घोपने का काम कर रहे है और ये असल मे पार्टी के गद्दार है जो किसी के भी नही हो सकते है।