@xyzashu भाई अगर वो इतने सक्षम नही हैं तो मेरे हिसाब से उनको अपनी सेवाएं रोक देनी चाहिए। में मानता हूँ कि ये काफी बड़ा एक्सचेंज है मगर खराब सर्विस किसी भी दृष्टि में बरदास्त के बाहर है।
You are viewing a single comment's thread from:
@xyzashu भाई अगर वो इतने सक्षम नही हैं तो मेरे हिसाब से उनको अपनी सेवाएं रोक देनी चाहिए। में मानता हूँ कि ये काफी बड़ा एक्सचेंज है मगर खराब सर्विस किसी भी दृष्टि में बरदास्त के बाहर है।
जब तक ग्राहक मिलते रहेंगे और उनको मुनाफा होता रहेगा तब तक वे चलते रहेंगे। जब आप जैसे सजग ग्राहक ऐसे एक्सचेंजों को छोड़ अन्यत्र जाने लगेंगे तभी ये लोग अपनी सेवाएँ बेहतर करने की ओर ध्यान देंगे।
मुझे अच्छा लगेगा जब आप इससे अच्छे विकल्पों के बारे में हमसे भी अपने अनुभव यहाँ साझा करें ताकि हम जैसे अज्ञानियों की कुछ ज्ञान वृद्धि हो और हम भी अच्छे विकल्प को चुनने में सक्षम हो सकें।
@xyzashu भाई मुझसे ज्यादा जानकार तो आप हैं, हां इस तुच्छ व्यक्तित्व को कुछ जानकारी मिली तो आपसे जरूर साझा करूँगा। वैसे धन्यवाद भाई आपका सहयोग करने के लिए।