जैसा कि आप जानते हो रक्षाबंधन बहुत ही करीब है और यह त्यौहार भाई-बहन के मोहब्बत और एक दूसरे की मैं रिलेशनशिप को और मजबूत करता है भाई और बहन दोनों ही इस त्यौहार की वजह से बहुत ही उत्साहित होते हैं भाई अपनी बहन को गिफ्ट देता है और बहन अपने भाई को राखी बांधती है और इसी के साथ इस त्यौहार में सरकारी छुट्टी भी होती है क्योंकि यह एक बड़ा त्यौहार माना जाता है भारत में इसी को
image source
लेकर इस पर कुछ खास होने जा रहा है रक्षाबंधन में बताया यह जा रहा है के राशि के मुताबिक अगर हम रंग का चुनाव करके रखे बांधेंगे तो इससे भाई-बहन में और ज्यादा मजबूत रिश्ता पड़ेगा और मोहब्बत पड़ेगी इसी तरह कुछ लोग अब राशि देखकर अपने भाई का रंग उनके राशिफल लाल हरा नीला पीला गुलाबी इस तरह के रंग पसंद करती है उसी रंग की राखी बनना पसंद कर रहे हैं और यह ट्रेन काफी जोरों पर चल रहा है अब
image source
उम्मीद है यह एक नई पहल है अपने ही त्यौहार को इंटरेस्टिंग बनाने का तो इसमें क्यों ना बढ़ चढ़कर हिस्सा लें जाहिर सी बात है बहुत सारे लोग इसमें हिस्सा ले रहे हैं और बहुत सारे लोग तैयारी को अच्छे से अच्छा तोहफा पेश करें
Sort: Trending