अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद पे काफी वषों बिवाद चल रहा है
हम सब असली में कोई राम मंदिर या बाबरी मस्जिद नही बनाना चाहते
हम सब अपने कोम की शक्ति को दिखाना
चाहते हैं
अगर राम मंदिर बने तो हिन्दु कोम शक्तिशाली
अगर बाबरी मस्जिद बने तो मुसलमान शक्तिशाली
यहां कोई श्रद्धा से नही चाहते कि मंदिर बने या मस्जिद
पूरे देश से वोट लिए जा रहे है किया बनना चाहिये पेर किया पूरा देश के लोग वहा जायेगे पूजा या इबादत करने
आज कुछ भी बने हमारे पास बड़े बड़े मसीन ,आच्छे कोशल ठेकेदार , डिजानर,
पैसा और बहुत कुछ है
निसंदेह जो बनेगा लाजवाब होगा
लेकिन किया उसमे वो शक्तिया होगी जो
हमारे पुरबजो ने 1000 बर्षों पहले बनाये हैं
वो मान्याता होगी जो हम अमरनाथ केदारनाथ
आदि मंदिरों में देते हैं
आज हम जो भी बनायेगे केवल एक इमारत होगा उसमे कोई जान नही होगा कोई शक्ति नही होगा कोइ मान्याता नही होगी
बस एक चीज होगा वयापार होगा करोड़ करोड़ में फिर चाहे मंदिर बने या मस्जिद
और ये भी दर्शाएगी कोन जीत हिन्दू या मुस्लिम
मेरी सोच
ना मंदिर बने ना मस्जिद
किउकी हमारे पुसवाजो ने हमे अनेक ऐतिहासिक मंदिर मस्जिद दिए हैं जो हमारे लिए काफी है।
बनाना ही है कुछ तो
मुफ़्त स्कूल, अनाथ आश्रम, व्रद्ध आश्रम,मुफ्त अस्पताल
ये सब भी हमारे सरकार ने अनेक बनाये हैं फिर भी बच्चे भीख मांगते हैं बुजुर्ग लोग दर दर की ठोकरें खा रहे है गरीब बीमारियों से मर रहे है।
दोस्तों अक्सर हम मंदिर या मस्जिद या किसी भी मुद्दे पे लड़ पारते है और कहते है जान से मार देंगे
लेकिन किया आप जानते हैं एक आदमी के पीछे उसका पूरा परिवार होता हैं
उसके जाने से पूरा परिवार खत्म हो जाता हैं
जानवर जब अपने बच्चे को जन्म देती हैं हो 4-5 महीनों तक साथ रखतीं हैं फिर अलग कर देती हैं
हम इंसान ऐसा नही करते किउकी हम में इंसानियत है
हमे दूसरे लोगों के प्रति भी इंसानियत रखनी चाहिए किउकी हम इंसान हैं जानवर नही
आप को मेरी सोच कैसा लगा जरूर बताये
Thank you
Sanchayawli
Follow me @ umeshvb