कार्लोस ब्रेथवेट एक वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी और ऑल राउंडर

in #sportstalk5 years ago

कार्लोस ब्रेथवेट एक वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी हे. जो बहुत ही अच्छी तरह से वेस्ट इंडीज की आंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हे. और बहुत ही अच्छी तरह से यह इस टीम में बहुत ही अच्छी तरह से महत्व का स्थान दे कर बहुत ही अच्छी तरह से यह क्रिकेट में बारबाडोस और वेस्ट इंडीज टीम के कप्तान भी हे. यह टी २० आंतरराष्ट्रीय टीम के बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हे. जो बहुत ही अच्छी तरह से कप्तानी भी करते हे. और यह अपनी टीम में ऑल राउंडर की तरह से प्रदर्शन करते हे. और बहुत ही अच्छी तरह से टी २० हो या फिर वनडे किस भी प्रारूप में बहुत ही अच्छी तरह से अपने प्रदर्शन को जारी रखते हे।  

image source

कार्लोस ब्रेथवेट का जन्म १८ जुलाई १९८८ को बारबाडोस के क्राइस्ट चर्च में हुआ था. इनका पूरा नाम कार्लोस रेकार्डों ब्रेथवेट हे. इनका उपनाम रिकी हे. यह राइट आर्म फ़ास्ट मीडियम गेंदबाजी और दाए हाथ से बल्लेबाजी भी करते हे. यह अपनी टीम में भूमिका खास कर के गेंदबाजी की भूमिका निभाते हे. इन्होने वेस्ट इंडीज की आंतरराष्ट्रीय टीम में अपना स्थान साल २०११ में किया था. 

image source

कार्लोस ब्रेथवेट सबसे पहले साल २०११ में टी २० में बांग्लादेश टीम के सामने अपना पहला टी २० मैच खेला था. उसके बाद साल २०११ में वनडे टीम में अपना डेब्यू बांग्लादेश टीम के सामने किया था. और टेस्ट टीम में अपना डेब्यू साल साल २०१५ में ऑस्ट्रेलिया टीम के सामने किया था।  

image source

Sort:  

1 !BEER Token for you

Sorry, out of BEER, please retry later...