You are viewing a single comment's thread from:

RE: गति से दुर्गति!

in #steem6 years ago

वाहनों की अत्यधिक गति इसके पीछे एक बड़ा कारण है।

मेरा इस बारे में ऐसा सोचना है कि इससे भी बड़ा कारण नासमझी तो शिक्षा की देन है. किसी को भी नैतिक शिक्षा से कोई मतलब नहीं है. यदि ये शिक्षा सभी में होती तो लोग यातायात नियमों का भी पालन करते और हमारी वजह से सामने वाले को क्या कष्ट / नुकसान / हानि हो सकती है उसका भी ध्यान रखकर गाड़ी चलाते.