वाहनों की अत्यधिक गति इसके पीछे एक बड़ा कारण है।
मेरा इस बारे में ऐसा सोचना है कि इससे भी बड़ा कारण नासमझी तो शिक्षा की देन है. किसी को भी नैतिक शिक्षा से कोई मतलब नहीं है. यदि ये शिक्षा सभी में होती तो लोग यातायात नियमों का भी पालन करते और हमारी वजह से सामने वाले को क्या कष्ट / नुकसान / हानि हो सकती है उसका भी ध्यान रखकर गाड़ी चलाते.