पुराने जामने में एक मंदबुद्धि राजा था, जिसका नाई उसका मुँह लगा था। नाई धूर्त भी परले सिरे का था। वह जिस कर्मचारी या दरबारी से खार चाकर बैठ जाता, उसका पटिया ही गुल कर देता था। बडे-बडे दरबारी तक उससे भय खाते और चिकनी-चुपडी बातें बनाकर उसे नाराज होने का मौका नहीं देते। एक बार एक मंत्री ने उसकी किसी हरकत से नाराज होकर उसे झाड़ पिला दी। नाई था तो धुर्त ही, उसने मंत्री को ही मजा चखाने की ठान ली।
नई ने किसी लोभी पंडित की हथेली गर्म करके, राजा को बरगलाने के लिए तैयार कर लिया। एक दिन पंिडत पोथी-पत्र बगल में दबाकर राज-दरबार में गया। राजा तो मंदबुद्धि था ही , जो नाई की उँगलियों पर नाचता था। पंडितजी उसे चुटकियों में बहका सकते थे। पंडित को आदर -सम्मान देकर बैठाया गयां राजा ने अपने ग्रह दशा जानने के लिए पंडित जी से अनुरोध किया, तो पंडित जी ने बनावटी जोड़-घटाव करके बताया-‘‘महाराज आपका भविष्य बहुत अज्ज्वल है, परंतु एक समस्या है।‘‘
राजा ने चिंतित होकर पुछा-‘‘महाराज, वह क्या कठिनाई है, और उसका उपाय क्या है?‘‘
पंडित ने फिर उँगलियों के पोर गिने और बोला-‘‘उपाय तो है, परंतु वह बहुत कठिन है, कहें तो बताऊँ?‘‘
सिखाया-पढाया हुआ पंडित कहाँ चूकने वाला था! उसकी जेब तो पहले से ही गर्म हो चुकी थी। रकम मोटी ही
मिलनी थीं उसने चिंता का नाटक करते हुए उपाय बताया-
‘‘राजन्! टापके माता -पिता को स्वर्ग में सभी सुख-सुविधा प्राप्त है, पर एक दुःख उन्हे सताता रहता है, कि उनका कोई सलाहकार स्वर्ग मंें नहीं है। किसी ऐसे व्यक्ति को उपके पास भिजवाया जाए, जो यहाँ उनका विश्वास्त सलाहकार और रोचक बातें करने वाला व्यक्ति रहा हो।‘‘
पडित तो तीर निशाने पर मारकर चलता बना, पर राजा को दुविध में छोड गया। राजा रात-भर सोचता रहा, कि ऐसा व्यक्ति कौन हो सकता हैं आखिरकर वह इस नतीजे पर पहुँचा, कि पिता कि समय भी हमारे वर्तमान मंत्री इसी पद पर थे और वे पिताजी के प्रियपात्र थे। परंतु ऐसे योग्य व्यक्ति को कैसे स्वर्ग भेजा जा सकता है! कफी उधेडबुन के बाद उसने निश्चय किया, कि इसके सिवा कोई चारा भी नही हैं अन्य कोई व्यक्ति इस योग्य है ही नही।
I hope you like them,
Enjoy your Saturday
Have a Nice Day.
Good story
thanks so much! @rekha007
You got a 20.00% upvote from @sleeplesswhale courtesy of @ahlawat!
This user is on the @buildawhale blacklist for one or more of the following reasons: