आप जानते ही हो कि आजकल बीजेपी के लिए सबसे बड़ी समस्या और सबसे तीखे सवाल डॉलर की बढ़ती कीमत और रुपए की तेजी से गिरावट की वजह से बीजेपी आजकल बैकफुट पर नजर आ रही है और इसी के साथ कांग्रेस के बहुत सारे नेता बहुत ही आक्रामक ढंग से उन पर सवाल पर सवाल किए जा रहे हैं और साथ ही साथ प्रधानमंत्री के 2014 के
photo source
photo source
बयानों को लेकर भी आलोचना शुरू हो गई है क्योंकि जब कांग्रेस की सरकार थी तब डॉलर की कीमत अगर बढ़ती थी तो बीजेपी की तरफ से नरेंद्र मोदी बार-बार बयान देते थे और आज स्थिति यह है कि नरेंद्र मोदी जी पहले विपक्ष में थे आज वह प्रधानमंत्री और सरकार में है तो सारे लोग यही सवाल उनसे कर रहे हैं कि जब हमारे वक्त में डॉलर की कीमत बढ़ती थी तो प्रधानमंत्री जी बहुत ही आक्रामक रुख के साथ सरकार की आलोचना करते थे और आज उन्हीं की सरकार है और यह तो रिकॉर्ड तोड़ गिरावट रुपए में नजर आ रही है ऐसा तो किसी भी सरकार में नहीं हुआ नरेंद्र मोदी की सरकार में डॉलर इतना मजबूत और इतना कमजोर नजर आ रहा है और bjp के नेताओं का कहना यह है कि यह साफ जाहिर हो रहा है कि bjp अर्थव्यवस्था को सही से चलाने में पूरी तरह से नाकाम हो गई है इसीलिए डॉलर के मुकाबले में रुपया भी बहुत ही तेजी से गिर चुका है
You have recieved a free upvote from minnowpond, Send 0.1 -> 10 SBD with your post url as the memo to recieve an upvote from up to 100 accounts!