यूपी के कानपुर से खबर आ रही है कि एक 11 वीं कक्षा का छात्र अपने कोचिंग सेंटर से वापस आ रहा था अचानक ही कुछ ही गुंडों ने उसे मार मार कर अधमरा कर दिया और इसी के साथ उसे अस्पताल ले जाया गया मगर अस्पताल जैसा ही पहुंचाया गया कुछ ही देर बाद उसकी मौत की खबर आ गई और डॉक्टर ने उसे मृत साबित कर दिया और उसके घरवाले हॉस्पिटल पहुंचे और जैसे ही यह बात पब्लिक में आम होने लगी उसके घरवाले और पब्लिक पुलिस की बहुत ही
आलोचना करने लगे और हंगामा करने लगे इसके जवाब में पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अगर किसी ने कानून हाथ में
लिया है तो उसको उसकी सजा मिलेगी और जो कानूनी कार्रवाई उसके ऊपर बनती है वह जरूर वह उसकी सजा को पहुंचेगा मगर जिसका बेटा मर चुका उसके परिवार वाले कितने समय में होंगे इन सब आश्वासन से वह हरगिज नहीं मानेंगे बताया जा रहा है कि जिस लड़केसाथ लड़कों ने मारपीट की है उसकी वजह यह बताई जा रही है कि वह किसी लड़की से बातचीत कर रहा था इसी को देखते हुए दो युवक वहां पर आ पहुंचे और उससे बगैर कुछ बात की है बस मारपीट करते रहे उससे डंडों से बहुत ही बेदर्दी से मारा गया और वहां से फरार हो गए और आखिरकार वह गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया और उसकी मौत हो गई
You have recieved a free upvote from minnowpond, Send 0.1 -> 10 SBD with your post url as the memo to recieve an upvote from up to 100 accounts!