सफ़लता के लिए सबसे जरुरी चीज जो आपके अन्दर होनी चाहिए

in #success6 years ago

एक बार एक नौजवान लड़के ने सुकरात से पूछा कि सफलता का रहस्य क्या है?
सुकरात ने उस लड़के से कहा कि तुम कल मुझे नदी के किनारे मिलो. वो मिले. फिर सुकरात ने नौजवान से उनके साथ नदी की तरफ बढ़ने को कहा.और जब आगे बढ़ते-बढ़ते पानी गले तक पहुँच गया, तभी अचानक सुकरात ने उस लड़के का सर पकड़ के पानी में डुबो दिया.
LovePik-people (4)_&_e851bdbb-440b-493e-a669-d1eb78c54084.jpg
लड़का बाहर निकलने के लिए संघर्ष करने लगा , लेकिन सुकरात ताकतवर थे और उसे तब तक डुबोये रखे जब तक की वो नीला नहीं पड़ने लगा. फिर सुकरात ने उसका सर पानी से बाहर निकाल दिया और बाहर निकलते ही जो चीज उस लड़के ने सबसे पहले की वो थी हाँफते-हाँफते तेजी से सांस लेना.
सुकरात ने पूछा ,” जब तुम वहाँ थे तो तुम सबसे ज्यादा क्या चाहते थे?”
लड़के ने उत्तर दिया,”सांस लेना”
सुकरात ने कहा,” यही सफलता का रहस्य है. जब तुम सफलता को उतनी ही बुरी तरह से चाहोगे जितना की तुम सांस लेना चाहते थे तो वो तुम्हे मिल जाएगी” इसके आलावा और कोई रहस्य नहीं है.
दोस्तो जब हम अपनी जिंदगी में किसी एक चीज को पूरी शिद्दत से चाहते हैं तो हमारे दिमाग में हमारी यह शिद्दत इतनी intensity पैदा कर देती है की हमारा हर काम उसी एक चीज को पाने के मकसद से होने लगता है |
इसलिए अगर जीवन में सफ़ल होना चाहते हो तो सफ़लता तो अपना एक मात्र मकसद बना लो, हर समय दिमाग में सफ़लता के ही विचार आने चाहिए फिर वो दिन दूर नहीं जब आपको ये सफ़लता मिलेगी ही मिलेगी |

@wishyouallsuccessinlife


UP VOTE LIKE COMMENT FOLLOW ..😊😊 @cryptowrld @Thxx guys