❤🍃❤🍃❤🍃❤🍃❤
ना थके कभी पैर
ना कभी हिम्मत हारी है
जज्बा है परिवर्तन का ज़िंदगी में
इसलिये सफर जारी है|
"मन" सभी के पास होता है..
मगर मनोबल
कुछ लोगों के पास ही होता है..
❤🍃❤🍃❤🍃❤🍃❤
सब के दिलों का
एहसास अलग होता है ...
इस दुनिया में सब का
व्यवहार अलग होता है ...
आँखें तो सब की
एक जैसी ही होती है ...
पर सब का देखने का
अंदाज़ अलग होता है ...
❤🍃❤🍃❤🍃❤🍃❤
सच्चाई के इस जंग मे ,
कभी झूठे भी जीत जाते है..
समय अपना अच्छा न हो तो ,
कभी अपने भी बिक जाते है..
कच्चे मकान देखकर किसी से रिश्ता ना तोडना
क्योंकि
मिट्टी की पकड बहुत मजबूत होती है
और
संगमरमर पर तो अक्सर पैर फिसलते है
❤🍃❤🍃❤🍃❤🍃❤
" वक्त " कहता है
मैं फिर न आऊंगा,
मुझे खुद नहीं पता
तुझे हसाऊंगा या रुलाऊंगा,
जीना है तो इस पल को जी ले,
"क्योंकि"
मै किसी भी हाल में इस पल को,
अगले पल तक रोक न पाऊंगा।
❤🍃❤🍃❤🍃❤🍃❤
✏कुछ बोलने और तोड़ने में
केवल एक पल लगता है
जबकि बनाने और मनाने में
पूरा जीवन लग जाता है।
प्रेम सदा
माफ़ी माँगना पसंद करता है,
और अहंकार सदा
माफ़ी सुनना पसंद करता है..✍