नमस्कार दोस्तो !
मेरा नाम है राजीव आज की यें Post आपके लिए बहुत ही Important होने वाली है हमारा उद्देस्य है आपको बेहतर Guide करना और यहाँ पर हम SEO के बारे में Detail में समझेगें, इस Post को आपको ध्यान पूर्वक Complete पढ़े तभी आप SEO के बारे में अच्छे से समझ पाओगे |
अगर आप कोई Website या Blog Create करने वाले तो अच्छा होगा की आप पहले ही SEO की फुल जानकारी कर ले, यें समझ लीजिए की जितनी Important एक Website Builder को Language और Programming Skill की होती है उतनी ही जरुरत उसको SEO की भी होती है उदहारण के तौर पर - जिस तरहा किसी पौधे को उगाने के लिए उचित चीज़ो की जरुरत पड़ती है उसी तरह आपके Website या Blog को पड़ने वाली है तो बेहतर होगा की आप सबसे पहले उन चीज़ो की अच्छे जानकारी कर उनको इकठ्ठा कर लें तो उनमे से SEO बहुत Important है |
मान लीजिये आप कोई Blog Create कर केते है और उस पर आप ने कुछ Post लिखकर भी पोस्ट कर दी अब आप ने सोचा के अब तो बस मेरी Post Publish हो गयी बस अब तो मेरे Blog पैर Traffic आना शुरू |
कुछ दिन युही बीते देखा तो कुछ भी नहीं, तो Friends वहा पर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आयेगा क्योंकि आपने SEO को Follow नहीं किया, तो चलिए SEO को ध्यान पूर्वक समझते और फिर इसको हमेशा अपनी Website या Blog पैर Follow करते है |
SEO क्या है ?
SEO का मतलब है Search Engine Optimization, इसकी शार्ट फॉर्म है SEO, Website या Blog को SERP (Search Engine Result Page) में High Rank दिलाने के लिए Optimize करना | चलिए आपको विस्तार में समझाता हूँ, किसी भी website या Blog को Search Engine में First Number पर Rank कराने और website पर High Traffic लाने के लिए ही SEO का Use किया जाता है |
सभी Search Engines का एक Algorithm होता है जो की किसी भी Search Engine में ऐसे keywords जिनको Maximum लोग Search Engine में Search करते है उन Search Engines के crawlers उन keywords के आधार पर ही किसी भी Website या Blog के Page या Post में Implemented Keywords के match के आधार पर ही Website, Blog या उसके Page या Post को Search में लाते है
What is SERP ?
Search Engine में Search करने पर जो हमें Results प्राप्त होते है उनको SERP (Search Engine Result Page) कहते है | For Example- निचे दी गयी इस Image में आप देख सकते है की यहाँ पर हमने Google Search Engine में एक Keyword Search किया (Latest Tech News ) अब यहाँ पर Search करने पैर जो हमें Results की लिस्ट प्राप्त हई है इसी को हम सर्च इंजन पेज रिजल्ट कहते है Image को देखें |
अपनी website या blog को Search Engine में High Rank कराने के और website पर High Traffic Increase करने के लिए SEO (Search Engine Optimization) 2 प्रकार से की जाती है जो की इस प्रकार है :-
आज के समय में किसी भी Website या Blog को Search Engine में First Rank पर लाना बहुत ही कठिन होता जा रहा है वो इसलिए क्योंकि सबसे पहले तो Competition इतना High हो गया है और ऊपर से आपकी Website या Blog का SEO का ठीक से नहीं होना, तो इसलिए आपकी website या Blog का SEO करना बहुत ही जरुरी है और वो भी अच्छे तरीके से, अगर आपके Blog या website का Search Engine Optimization अच्छा होगा तो आपकी website या Blog SERP (Search Engine Result Page) पर Search Engine में High Rank करेगा, जिस से आपकी वेबसाइट पैर Traffic भी Increase होगा कुल मिलाकर आपकी Website या Blog Completely SEO Friendly होना चाहिए तभी आपकी Website या Blog को Search Engine Result Page पर High Rank मिलेगी |
Types Of Traffic In SEO
तो अब यहाँ पर बात आती है Traffic की तो जैसे की मैंने ऊपर आप को बताया की आपकी website या blog SEO Friendly होना चाहिए जिस से आपकी website या blog पैर Traffic भी Increase होगा वैसे तो Traffic Basically 6 Category के होते है जो इस प्रकार है
- #1 Organic Traffic
- #2 Direct Traffic
- #3 Paid Traffic
- #4 Social Media Traffic
- #5 Referral Traffic
- #6 Email Marketing Traffic
मगर हम यहाँ Organic Traffic को महत्वता देते है हम यहाँ पैर Organic Traffic को इसलिए दे रहे क्योंकि Google खुद इसको इसी Traffic को महत्वता देता है क्योंकि यें वो Traffic है जो किसी Website या Blog पर उस के अपने SEO ( Search Engine Optimization) की वजह से आता है तो जिस से हम समझते है की जिस Website या Blog पर Organic Traffic आता है Google के Search Result में उसकी रैंक अच्छी बानी रहती है जो की बहुत जरुरी अच्छी बात है
जैसे की आप जानते ही होंगे की इंटरनेट की दुनिया में कुछ पॉपुलर सर्च इंजन है जैसे की Google, Yahoo, Bing, इन Search Engines का यूज़ हम कोई भी जानकरी Search करने के लिए करते है For Example-
यहाँ पर हम ने Google Search Engine में एक Keyword Search किया seo kya hota hai तो यहाँ हमने पाया के जो website सब से ऊपर रिजल्ट में आई है वो उस वेबसाइट और उसकी Post की SEO की वजह से टॉप पर आई है |
सिर्फ इतना ही नहीं यहाँ पैर आपको Search Engine Optimization अपनी website या Blog के Structure का ही नहीं बल्कि अपने हर एक Post का भी करना होता है जी हाँ जैसे जितना जरुरी SEO आपकी Website या Blog के लिए Important है उतना ही Important आपकी Website या Blog की Post के लिए भी है, आपकी Website या Blog की Post को किसी भी Search Engine में High Rank के लिए उसका SEO करना बहुत जरुरी है |
for more information you can visit our blog https://techupmind.blogspot.com/
WARNING - The message you received from @ekpenyong is a CONFIRMED SCAM!
DO NOT FOLLOW any instruction and DO NOT CLICK on any link in the comment!
For more information about this scam, read this post:
https://steemit.com/steemit/@arcange/phishing-site-reported-steembottracker-dot-trade
If you find my work to protect you and the community valuable, please consider to upvote this warning or to vote for my witness.